शिविर में 153 लोगों ने कराई जांच
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (एनएमडीएफसी) के तत्वावधान में बिस्नौली सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान (बीएसजीएसएस) ने गुरुवार को भिरावटी गांव में निशुल्क स्वास्थ्य-सह-पोषण शिविर का आयोजन किया।
Created By : Sapna on :29-09-2022 19:56:42 फोटो: भिरावटी गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाते हुए। खबर सुनेंदेश रोजाना, नूंह
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (एनएमडीएफसी) के तत्वावधान में बिस्नौली सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान (बीएसजीएसएस) ने गुरुवार को भिरावटी गांव में निशुल्क स्वास्थ्य-सह-पोषण शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम एनएमडीएफसी द्वारा संचालित 'पोषण माह' गतिविधियों की भावना को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया। शिविर में चिकित्सा पेशेवरों की एक टीम ने भिरावती में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 153 लोगों की जांच की। लाभार्थियों के बीच सामान्य स्वास्थ्य जांच और पोषण किट और प्रतिरक्षा पैक के वितरण पर जोर दिया गया।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड: सीएम ने रजिस्ट्रेशन एवं टोकन के लिए प्रभावी व्यवस्था विकसित करने के दिये निर्देश
जरूरतमंदों को दवाएं भी मुफ्त बांटी गईं। यहां यह बताना जरूरी है कि ये ऐसी दवाएं नहीं हैं जो एक्सपायरी के कगार पर हैं। इस शिविर में रक्ताल्पता, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसे गैर संचारी रोगों पर विशेष बल दिया गया। शिविर में रक्त, बीपी, ईसीजी, ऑक्सीजन संतृप्ति स्तर, आंखों आदि की जांच की गई। गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को संतुलित आहार और सस्ते घर का बना पौष्टिक भोजन का पालन करने की आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया। शिविर में शामिल लोगों को कोविड-उपयुक्त व्यवहार और सुरक्षा उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई। हरीश शर्मा, सहायक प्रबंधक (प्रचार एवं सोशल मीडिया) मानसिंह मीणा, कार्यपालक सहायक (बाहरी प्रचार) ने एनएमडीएफसी का प्रतिनिधित्व किया। साथ ही डॉ. गोबिंद सरन, एसएमओ सीएचसी नूंह ने जिला स्वास्थ्य प्रशासन का प्रतिनिधित्व किया। अनूप कुमार, निदेशक - संचालन, और स्थानीय बीएसजीएसएस जन आरोग्यम टीम ने शिविर में गतिविधियों का समन्वय किया। इस पहल की ग्राम समुदाय और जिला प्रशासन ने भी सराहना की है।