Delhi: मुंडका की बिल्डिंग में भड़की भीषण आग, अब तक 16 लोगों के शव बरामद
राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके की इमारत में भीषण आग भड़क गई। इस आग में झुलसकर एक महिला सहित 16 लोगों की मौत हो गई है। ऑफिस में आग लगने की वजह से शाम 04.45 बजे के करीब ये हादसा हुआ।
Created By : Shiv Kumar on :13-05-2022 22:22:33 वायरल तस्वीर खबर सुनेंएजेंसी, दिल्ली
राजधानी दिल्ली के मुंडका स्थित एक इमारत में शुक्रवार शाम को भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से 16 लोगों की झुलसकर मौत हो गई है। मौके से सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। अभी इमारत की तीसरी मंजिल की तलाशी ली जा रही है। इस इमारत में अभी कई अन्य लोगों के फंसे होने का संदेह है।
ये भी पढ़ें
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कुल्लू में किया रोड शो
16 people have died in the fire that broke out in Delhi's #mundka
— Rajan Kumar Jha (@RealRajanjha) May 13, 2022
Robots are also being used to control the fire.
Delhi Fire Officer said that more than 10 people are trapped in the fire and now 10 people have been evacuated and sent to the hospital.#Delhifire #MundakaFire pic.twitter.com/bpJR9Prh9p
प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार को शाम 04.45 बजे एक कार्यालय में आग लगने के हादसे के बारे में पुलिस स्टेशन मुंडका में एक पीसीआर कॉल आई। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस बिना देर किए मौके पर पहुंची और लोगों की जान बचाने के प्रयास में जुट गई। आग लग रही इमारत की खिड़कियों को तोड़कर पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने लोगों को बाहर निकाला और तुरंत घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कंपनी मालिक को हिरासत में लिया गया
शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह बिल्डिंग तीन मंजिला है व आमतौर पर कंपनियों को कार्यालय स्पेस मुहैया कराने के लिए प्रयोग की जाने वाली कमर्शियल इमारत है। आग की घटना बिल्डिंग की पहली मंजिल से शुरू हुई। पुलिस ने कंपनी के मालिक को हिरासत में ले लिया है। मौके पर आग बुझाने के कार्य में कुल नौ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जुटी हैं। आग में झुलस गए लोगों की सहायता के लिए मौके पर एम्बुलेंस भी पहुंच गई हैं।