70 के हुए खलनायक दलीप ताहिल
जहां अच्छी शक्ल और शरीर वाले अभिनेता ही हीरो की भूमिका निभा सकते थे। तो वहीं मोटा पेट और कुछ अजीब चेहरे वाले अभिनेता फिल्म में कोमेडियन का भी किरदार निभाया करते थे।
Created By : Manuj on :29-10-2022 16:29:11 दलीप ताहिल खबर सुनें70 के हुए खलनायक दलीप ताहिल
खलनायक के किरदार में नजर आने वाले दलीप ताहिल एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं। जिन्होने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़ कर एक फिल्में करके अपनी अलग ही पहचान बनाई । जिनका का जन्म 30 अक्टूबर साल 1952 को आगरा उत्तर-प्रदेश में हुआ था। दलिप भारतीय सिनेमा के जिस दौर से ताल्लुक रखते हैं वो दौर भारतीय सिनेमा का एक ऐसा समय था। जब हर अभिनेता के लिए कुछ चुनिंदा किरदार तय हुआ करते थे। क्योकिं उस दौर में जहां अच्छी शक्ल और शरीर वाले अभिनेता ही हीरो की भूमिका निभा सकते थे। तो वहीं मोटा पेट और कुछ अजीब चेहरे वाले अभिनेता फिल्म में कोमेडियन का भी किरदार निभाया करते थे।
दलीप ताहिल ने अपनी शुरुआती पढाई शेरवूड कॉलेज से पूरी कि और उसके बाद उन्होंने अपनी स्नातक की पढाई अलिगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और सेंट जेवियर्स कॉलेज से सम्पन्न की। दलीप के दिमाग में एक्टिंग का कीड़ा बचपन से ही था। जिसके चलते उन्होने स्कूली दिनों के दौरान ही नाटको में भाग लेना शुरू कर दिया था। और पढ़ाई खत्म होते-होते उन्होंने कई सारे नाटकों में अपना अभिनय प्रदर्शन किया। उन्हें हिंदी सिनेमा में पहला मौका फिल्म अंकुर में मिला ।और इसी फिल्म के बाद उन्होंने अपने अच्छे अभिनय से सबको हैरान कर दिया।
वैसे तो उन्होंने हिंदी सिनेमा में अधिकतर खलनायक की भूमिका में नजर आते थे। लेकिन बात करें फिल्मीं करियर कि तो उन्होने 100 से भी ज्यादा हिट फिल्मो में काम किया किया है। जिसमें से उनकी कुछ फेमस फ़िल्में कयामत से कयामत तक, बाजीगर, त्रिदेव, किशन कन्हैया, कहो ना प्यार है, डर, इश्क, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, हम हैं राही प्यार के, राम लखन और थानेदार आदि हैं। इसके साथ छोटे पर्दे पर भी उन्होंनेअपनी किस्मत आजमाई जिसमें संजय खान के शो टीपू सुल्तान और रमेश सिप्पी के शो बुनियाद शामिल है। इन दोनों ही शोज़ ने छोटे पर्दे पर काफी सुर्खियाँ बटोरी थीं। होलीवुड में दलिप ताहिल की शुरुआत कहने को तो गांधी फिल्म से हो गई थी लेकिन साल 1988 में आई फिल्म दी डिसीवर्स और दि परफेक्ट मर्डर ने इन्हें होलीवुड में असल पहचान दिलवाई। सौं से ज्यादा बोलीवुड फिल्मों में काम करने वाले दलिप ताहिल साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे।वही अब बात करें इनकी निजी जिंदगी के बारे में तो इनकी शादी एक बिजनेस वुमन अमृता से हुई थी । जिससे इन्हें एक बेटा और एक बेटी है बता दें कि दलीप ताहिल ब्रिटिश टीवी सीरीज बॉम्बे ब्लू का भी हिस्सा रह चुके हैं। और साथ ही बीबीसी की टीवी सीरीज स्कॉप ऑपेरा में भी अपने अभिनय का दम दिखा चुके हैं। 70 साल के दलीप ताहिल आखिरी बार वेब सीरीज होस्टेजेस 2 में नजर आए थे।