चलती कार में अचानक लगी आग, गर्भवती महिला का जलकर बना कंकाल
घटनास्थल का जायजा लेने के लिए पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है।
Created By : ashok on :17-03-2023 16:49:56 देश रोजाना खबर सुनेंदेश रोजाना
152डी नेशनल हाईवे पर चलती कार में अचानक लगी आग, गर्भवती महिला का जलकर बना कंकाल
ये भी पढ़ें
लीची उत्पादन बढ़ाने में योगदान के लिए सम्मानित हुए किसान
सफीदों : पिल्लूखेड़ा ब्लाक के गांव धडोली के पास 152डी नेशनल हाईवे पर अचानक रिटिज कार में आग लग गई। जिसमें जींद के गांव शिवाहा निवासी 25 वर्षीय गर्भवती महिला सीमा की जलने से मौत हो गई।
जबकि उसके पति जितेंद्र घटना में पूरी तरह से सुरक्षित है।
मामले की सूचना पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दे दी गई है। घटनास्थल का जायजा लेने के लिए पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। जानकारी मिली है कि जितेंद्र अपनी गर्भवती पत्नी सीमा के साथ कार में सवार होकर बालाजी से वापस अपने गांव शिवाहा लौट रहा थे।
ये भी पढ़ें
भारत साल 2022 में दुनिया का आठवां सबसे ज्यादा प्रदूषित देश रहा है।
जैसे वह 17 मार्च को सुबह करीब 6:00 बजे 152 डी नेशनल हाईवे पिल्लूखेड़ा एरिया के गांव दडोली के पास पहुंचा तो अचानक से कार में आग लग गई जिसमें जितेंद्र ने बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी गर्भवती पत्नी की मौत हो गई। आखिर मामले में क्या सच्चाई है। इसकी पूरी जांच पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस फिलहाल कर रही है।