रिश्वतखोरी में एसडीएम कोर्ट के रीडर व वकील को विजिलेंस ने दबोचा
हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो (विजिलेंस) गुरूग्राम व फरीदाबाद की टीम ने हथीन एसडीएम के रीडर दयाराम व एडवोकेट वीरेंद्र को जमीन के एक केस की एवज में 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस मामले का सौदा दो लाख रुपये में तय हुआ था। एक लाख 50 हजार रुपये शिकायतकर्ता ने पहले ही दे दिए थे।
Created By : Manuj on :21-10-2022 19:55:08 प्रतीकात्मक तस्वीर खबर सुनें
देश रोजाना, हथीन। हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो (विजिलेंस) गुरूग्राम व फरीदाबाद की टीम ने हथीन एसडीएम के रीडर दयाराम व एडवोकेट वीरेंद्र को जमीन के एक केस की एवज में 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस मामले का सौदा दो लाख रुपये में तय हुआ था। एक लाख 50 हजार रुपये शिकायतकर्ता ने पहले ही दे दिए थे। मामले में उक्त दोनों ने शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये और देने की डिमांड और की थी, लेकिन सहमति 50 हजार रुपये पर बन गई थी। जमीन के मामले की सुनवाई जिला राजस्व अधिकारी पलवल सुशील शर्मा कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार विजिलेंस के रडार पर डीआरओ और सेवादार भी शामिल है। एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने मामले की पुष्टि तो कि लेकिन पूर्ण जानकारी होने से इंकार किया है।
गांव खाईका के रहने वाले अलीम का जमीन से संबंधित एक मामला एसडीएम हथीन के कोर्ट में चल रहा है। एसडीएम हथीन के पास राजस्व केसों की सुनवाई की पावर नहीं है। ऐसे में जमीन से संबंधित केसों की सुनवाई डीआरओ सुशील शर्मा कर रहे हैं और एसडीएम का रीडर दयाराम केसों को डील करते हैं। दयाराम ने केस को निपटाने के लिए वकील के माध्यम से अलीम से दो लाख की डिमांड की थी, जिसमें से डेढ़ की लाख रुपये उसने दे दिए थे और एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी, लेकिन 50 हजार रुपये में सहमति बन गई थी। इस मामले की शिकायत अलीम ने विजिलेंस गुरूग्राम से की। जिस पर कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार को देर शाम को वकील विरेंद्र को हथीन के वार्ड नंबर एक व रीडर दयाराम को गांव फिरोजपुर राजपूत स्थित घर से उठाया है। जांच अधिकारी राकेश ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज करके आरोपितों को अदालत में पेश किया जा रहा है। इस मामले में शामिल अन्य आरोपितों गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।