बॉक्सिंग में केसीएम के विद्यार्थियों ने जीता सोना
55वीं राज्य स्तरीय स्कूली मुक्केबाजी प्रतियोगिता में केसीएम बंचारी के विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता प्रमाणित की। यह प्रतियोगिता अंडर 14, 17, 19 के लड़कों ने जोकि 19 से 22 सितंबर तक कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य स्टेडियम में आयोजित की गई।
Created By : Manuj on :24-09-2022 20:29:38 प्रतियोगिता में पदक जीतने वाला छात्र खबर सुनेंविनोद शर्मा
पलवल। 55वीं राज्य स्तरीय स्कूली मुक्केबाजी प्रतियोगिता में केसीएम बंचारी के विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता प्रमाणित की। यह प्रतियोगिता अंडर 14, 17, 19 के लड़कों ने जोकि 19 से 22 सितंबर तक कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य स्टेडियम में आयोजित की गई।
ये भी पढ़ें
शिविर में 54 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
उसमें केसीएम स्कूल के कक्षा नवीं के छात्र विशाल ने तथा कक्षा बारहवीं के छात्र अंकुश ने क्रमशः स्वर्ण व कांस्य पदक जीत कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हरियाणा की टीम में जगह बनाई। विद्यार्थियों की इस शानदार जीत पर स्कूल प्रबंधक राम नारायण भारद्वाज व देवदत्त भारद्वाज तथा प्रधानाचार्य सुनील आर्य ने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा आगे सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी।