कैब चालक को लूटने का आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर
सीआइए पुलिस ने ओला कैब बुक कर चालक से मारपीट कर कार व रुपये लूटने तथा कार को खुर्दबुर्द करने के मामले में एक आरोपी को यूपी पुलिस से पूछताछ के लिए प्रोडेक्शन वारंट पर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर ले लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान पकड़े गए आरोपी को कार के पार्टस व मामले में लिप्त अन्य आरोपियों के मामले में पूछताछ करेगी।
Created By : Manuj on :18-10-2022 22:21:47 गाडी को खुर्दबुर्द करने वाला आरोपी सीआइए की गिरफ्त में खबर सुनेंहोडल, प्रवीण सैनी
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान न दें उम्मीदवार
सीआइए पुलिस ने ओला कैब बुक कर चालक से मारपीट कर कार व रुपये लूटने तथा कार को खुर्दबुर्द करने के मामले में एक आरोपी को यूपी पुलिस से पूछताछ के लिए प्रोडेक्शन वारंट पर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर ले लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान पकड़े गए आरोपी को कार के पार्टस व मामले में लिप्त अन्य आरोपियों के मामले में पूछताछ करेगी।
होडल सीआईए प्रभारी जंगशेर ने जानकारी में बताया कि 24 सितंबर को कान्होर थाना पहाडी जिला भरतपुर राजस्थान निवासी नासिर हुसैन ने थाना मुंडकटी पुलिस को दी शिकायत वह सिफ्ट डिजायर पर बतौर चालक है। उसने बताया कि 23 सितंबर को वह मानेसर बस स्टैण्ड के पास अपनी कैब लेकर खङा हुआ था तो दो युवक किराए पर करने के लिए आए। जिन्होनें कैब को गांव बंचारी के लिए बुक किया तथा गांव मर्रोली-शोलाका रोड पर ले गए। जहां पहले से ही बाइक पर दो लडके खड़े थे।
ये भी पढ़ें
कृषि के साथ उद्योग और व्यापार में तेजी से हुई तरक्की
उसने बताया कि जैसे ही उसने कार रोकी तो बदमाशों ने चाकू व हथियार के बल पर उससे 11 हजार रुपये की नगदी, मोबाइल फोन, कार के कागजात व कार लूट ली और फरार हो गए। मुंडकटी थाना पुलिस ने चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था। कोसीकलॉ पुलिस ने इसी मामले में कार को खुर्दबुर्द करने वाले आरोपी गांव रूपनगर निवासी राजकुमार को कोसीकलां यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। होडल सीआइए पुलिस ने पकड़े गए आरोपी राजकुमार को यूपी पुलिस से प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर ले लिया है। पुलिस आरोपी से कार के पार्टस के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।