`अग्निपथ` पर बिहार-बंगाल के बाद अब यूपी में भी बवाल, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर एक की मौत, कई घायल

सेना में भर्ती की नई स्कीम `अग्निपथ योजना` का युवा जमकर विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को भी इनका विरोध प्रदर्शन जारी है। आज सुबह-सुबह ही यूपी-बिहार में कई ट्रेनों को फूंक दिया गया है। बिहार के अलग-अलग शहरों के साथ-साथ यूपी के बलिया में भी युवा सड़कों पर आ गए हैं। युवकों ने बलिया रेलवे स्टेशन में जमकर तोड़फोड़ की है।

Created By : Pradeep on :17-06-2022 14:37:26 `अग्निपथ` पर बिहार-बंगाल के बाद अब यूपी में भी बवाल खबर सुनें

सेना में भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ योजना' का युवा जमकर विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को भी इनका विरोध प्रदर्शन जारी है। आज सुबह-सुबह ही यूपी-बिहार में कई ट्रेनों को फूंक दिया गया है। बिहार के अलग-अलग शहरों के साथ-साथ यूपी के बलिया में भी युवा सड़कों पर आ गए हैं। युवकों ने बलिया रेलवे स्टेशन में जमकर तोड़फोड़ की है। उधर, केंद्र सरकार की इस नई योजना का राजनीतिक दलों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है। वहीं यूपी के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर गुस्साई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

लखीसराय में भी एक की मौत

बिहार के लखीसराय में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, विक्रमशिला एक्सप्रेस में आगजनी के दौरान व्यक्ति की मौत हुई। मृतक ट्रेन में मौजूद था। आग की चपेट में वो गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

अबतक 35 ट्रेनें कैंसल
अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन की वजह से अबतक 200 से ज्यादा ट्रेनें बाधित हो चुकी हैं। 35 ट्रेनें कैंसल हुई हैं। वहीं 13 को कम दूरी पर ही खत्म कर दिया गया है।

दिसंबर में शुरू हो जाएगी अग्निवीरों की ट्रेनिंग
बवाल के बीच आर्मी चीफ मनोज पांडे का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों के पहले बैच की ट्रेनिंग इसी साल दिसंबर में शुरू हो जाएगी।

जम्मू-पठानकोट हाईवे पर भी प्रदर्शन
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ जम्मू कश्मीर में भी प्रदर्शन जारी है। यहां जम्मू-पठानकोट हाईवे पर प्रदर्शन हो रहा है, इसको प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर फूंकी गई बस
अग्निपथ योजना को लेकर यमुना एक्सप्रेसवे को दोनों तरफ से प्रदर्शनकारियों ने जाम कर दिया है। ग्रेटर नोएडा के जेवर स्थित यमुना एक्सप्रेस वे को दोनों तरफ से सैकड़ों युवाओं ने जाम कर दिया। वहां एक बस को आग लगा दी गई है। अलीगढ़ से नोएडा व नोएडा से अलीगढ़ की दोनों साइड पर वाहन जस के तस फंसे हैं। यमुना एक्सप्रेसवे पर भारी ट्रैफिक जाम। फिलहाल पुलिस प्रशासन के लोग उपद्रवियों को समझाने में जुटे हैं।

हल्द्वानी में लाठीचार्ज
अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे लोगों पर हल्द्वानी में लाठीचार्ज हुआ है। अबतक बिहार, यूपी में कुल मिलाकर 9 ट्रेनें फूंकी जा चुकी हैं।

दिल्ली मेट्रो के गेट बंद
विवाद के बीच दिल्ली मेट्रो ने भी सावधानी बरती है। ITO स्टेशन के गेट नंबर 1 और ढांसा स्टेशन के गेट नंबर 1 और 2 को बंद कर दिया गया है।

गुरुग्राम में 144 लागू
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के चलते गुरुग्राम में धारा 144 लगा दी गई है। यहां अब एक साथ चार लोग नहीं जुट सकते। पुलिस ने कहा है कि वे लोग सड़क पर जाम नहीं लगाने देंगे।

Share On