सीएम मनोहर ने दी जनसेवा की सीख

आम जन उन्हें अपनी दिक्कत-परेशानी यह सोचकर बयान करते हैं कि सामने साक्षात ईश्वर बैठे हैं, जो उनकी समस्या का समाधान जरूर निकालेंगे

Created By : ashok on :14-01-2023 15:21:21 संजय मग्गू खबर सुनें


संजय मग्गू
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पलवल में जन-प्रतिनिधियों को अपने संबोधन में जो सीख दी, वह आम तौर पर कोई राजनेता सहज नहीं देता। उन्होंने नव निर्वाचित सरपंचों, पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों के साथ बहुत बेबाकी से संवाद करते हुए कहा कि अगर जनता की वाहवाही और उसका समर्थन चाहिए

ये भी पढ़ें

विकास का वास्ता देकर तय किया विनाश का रास्ता?

, तो काम करके दिखाना होगा, कड़ी मेहनत करनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतों की परंपरा तो आदि पुरातन है। यह ॠग्वेद के समय से चली आ रही है। पंचों को परमेश्वर का रूप माना जाता है। आम जन उन्हें अपनी दिक्कत-परेशानी यह सोचकर बयान करते हैं कि सामने साक्षात ईश्वर बैठे हैं, जो उनकी समस्या का समाधान जरूर निकालेंगे। इसलिए अपने नए दायित्व का पालन करते हुए पंचायतों पर पुराने समय से कायम भरोसे को बरकरार रखना आप सबकी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जनता के प्रतिनिधि हैं,

आपको लोगों ने यह सोचकर इस ओहदे पर भेजा है, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके, उनकी आवाज सरकार के कानों तक पहुंच सके। इसलिए अपनी भूमिका का निर्वहन ईमानदारी के साथ करना आपका दायित्व है। तभी आम जन की नजर में आपकी सकारात्मक छवि बनेगी, प्यार मिलेगा और सहयोग भी मिलेगा। सीएम मनोहर लाल ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का भी विस्तार से जिक्र किया। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र एक ऐसी योजना है, जो जनता की कई जरूरतों को पूरा करने में मददगार साबित होगी।

ये भी पढ़ें

कब तक छली जाएंगी अंधी आस्था के नाम पर स्त्रियां?

किसी को सरकारी सुविधाओं, योजनाओं एवं कार्यक्रमों तक पहुंचने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। पीपीपी से संबंधित संशोधन (अपडेट) कराने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन सरकार की ओर से किया जा रहा है और इस कार्य में सबकी भागीदारी बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने ग्राम स्वराज का सपना सिर्फ इसलिए देखा था, ताकि ग्रामीण भारत की शासन व्यवस्था मजबूत हो और उसके संचालन में आम जन की भागीदारी सुनिश्चित रहे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को जनांदोलन बनाने में खाप पंचायतों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है।

Share On