साइबर अपराध से बचने के लिए किया जागरूक
साइबर क्राइम थाना प्रभारी सत्यनारायण ने केएमपी टोल प्लाजा पर लोगो को साइबर अपराध व बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। एप्प्स और बैंकिंग सिस्टम में सेंधमारी कर साइबर अपराधी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे है।
Created By : Manuj on :09-10-2022 21:14:18 साइबर क्राइम थाना प्रभारी सत्यनारायण लोगो को जागरूक करते हुए खबर सुनेंपलवल
साइबर क्राइम थाना प्रभारी सत्यनारायण ने केएमपी टोल प्लाजा पर लोगो को साइबर अपराध व बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। एप्प्स और बैंकिंग सिस्टम में सेंधमारी कर साइबर अपराधी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे है। जागरूक रह कर साइबर ठगी से बचा जा सकता है। इसके लिए हेल्प लाइन नंबर 1930 भी जारी किया गया है। जिस पर नागरिक साइबर क्राइम से संबंधित अपनी शिकायत दे सकते है। ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति जैसे ही हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत देता है फ्रॉड की जानकारी के आधार पर जिस एकाउंट में पैसा पहुचा होगा, साइबर क्राइम डेस्क द्वारा उस एकाउंट को फ्रीज कर दिया जाएगा एकाउंट से निकले गए पूरे रुपये आपके खाते में वापस आ जायेंगे।
ये भी पढ़ें
भजन कीर्तन में दिया पोलोथिन के बहिष्कार करने का संदेश
फ्लैट धारकों को मिले पोजीशन लेटर
पलवल। एसआरएस यूटिलिटी सेक्टर-5 के 108 फ्लैट धारको को करीब 10 वर्ष के संघर्ष के बाद पोजीशन लेटर मिल गए है। रविवार को उनके पोजीशन लेटर भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रिय सचिव गौरव गौतम ने वितरित किए। आरडब्लूए के महासचिव किशोर गौतम ने बताया एसआरएस सेक्टर - 5 में 108 फ्लैट धारकों ने वर्ष 2012 में खरीदे थे। तभी से ये फ्लैट धारक मालिकाना हक प्राप्त करने के लिए परेशान थे। आरडब्लूए के अध्यक्ष केके पाठक ने बताया कि जिन फ्लैट धारको का कोई बकाया नहीं था,उन्हें पोजीशन लेटर सौंप दिया गया है। पुर्वांचल जन कल्याण समिति के प्रधान विजय पटेल ने कहा सरकार द्वारा रेरा विभाग के दखल के बाद ही फ्लैट धारको को उनका हक मिल पाया है।
एसवीएन स्कूल में 20 ने किया रक्तदान
पलवल। भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर समाजसेवी स्वर्गीय शशि कुमार की स्मृति में झाबरनगर स्थित एसवीएन पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारम्भ लाॅयन्स इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक गर्वनर अनिल अरोरा, एचडीएफसी बैंक के मैनेजर गगन दास, डा. अजय गोयल, पूर्व पार्षद मोहित गोयल, विनय शर्मा ने किया। शिविर के संचालन में डोनर्स क्लब के संयोजक विकास मित्तल, स्कूल के चेयरमैन शिव कुमार गर्ग, अल्पना मित्तल, स्कुल की प्रधानाचार्या मीनाक्षी नरेश डागर, देवांश, प्रियंका, अनिता वर्मा, शकुंतला, अनिता सोनी, सोनिया, मीना, पुजा, रेखा, प्रिया, शोभा, ज्योति, सीमा, तृप्ति, गायत्री, प्रभात, दीपिका, मानषी, रुद्र नारायण ने सहयोग दिया।
ये भी पढ़ें
फ्रॉड 5G कॉल्स से सावधान रहें : दुग्गल
स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया
पलवल। गांव दूधौला में मुख स्वास्थ्य हाईजीन तथा जन्मजात रोगों से संबंधित जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ रवि विहान ने गांव की महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा आरबीएसके प्रोग्राम द्वारा दी जा रही सुविधाओं से अवगत कराया। शिविर में जन्मजात हृदय रोग, अंधापन, बहरापन, मोतियाबिंद सहित मुंह के कैंसर के लक्षण व उसके उपचार के बारे मेें भी जानकारी दी गई। तंबाकू, गुटखा, खैनी तथा अन्य मादक पदार्थ न खाने की सलाह दी। आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रीति गर्ग ने महिलाओं को संतुलित आहार ग्रहण करने, आयरन युक्त भोजन ग्रहण करने तथा फास्ट फूड व जंक फूड न खाने की सलाह दी। इस अवसर पर एएनएम परवेश तथा गांव की महिलाएं मौजूद रहीं।