सैर करने गए अधेड़ का मिला शव, हत्या का केस दर्ज
गदपुरी थाना क्षेत्र के गांव बघौला में सैर करने गए 55 वर्षीय मंजूर आलम की हत्या कर दी गई। मंजूर आलम मूल रूप से बिहार के जिला मोतिहारी के रहने वाले थे तथा पिछले काफी समय से परिवार के साथ गांव बघोला में रह रहे थे। हत्या के कारण व आरोपितों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक के पुत्र फिरोज की शिकायत अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर
Created By : Manuj on :25-10-2022 19:36:49 प्रतीकात्मक फोटो खबर सुनेंपलवल
ये भी पढ़ें
सड़क नियम तोड़ने पर घर पहुँचेगा पोस्टल चालान : डीसी विक्रम सिंह
गदपुरी थाना क्षेत्र के गांव बघौला में सैर करने गए 55 वर्षीय मंजूर आलम की हत्या कर दी गई। मंजूर आलम मूल रूप से बिहार के जिला मोतिहारी के रहने वाले थे तथा पिछले काफी समय से परिवार के साथ गांव बघोला में रह रहे थे। हत्या के कारण व आरोपितों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक के पुत्र फिरोज की शिकायत अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गदपुरी थाना प्रभारी दीपचंद के अनुसार, मूल रूप से बिहार के जिला मोतिहारी के रहने वाले फिरोज खान ने शिकायत दी है कि वह फ़िलहाल फरीदाबाद के लकड़पुर में रहते हैं। उसकी माता रिहाना खातून ने गांव बघौला में बसी एक कालोनी में 100 वर्ग गज का प्लाट खरीद रखा है। उक्त प्लाट में उन्होंने चार कमरे भी बना रखे हैं। 24 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे उसके पिता मंजूर आलम दीपावली के अवसर पर उक्त मकान की सफाई करने के लिए गए थे। पिता के साथ छोटा भाई रहीश खान व उसकी पत्नी रुबी भी गए थे। शाम चार बजे पिता सैर करने के लिए गए, लेकिन अगले दिन तक भी वापस नहीं आए।
फिरोज द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार 25 अक्टूबर की सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली कि मंजूर आलम का शव गांव बघौला स्थित नहर की पटरी पर पड़ा हुआ है। सूचना पाकर वह और उसके स्वजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि पिता मंजूर आलम नहर की पटरी के किनारे मृत अवस्था में पड़े हैं। मंजूर के माथे पर गहरी चोट के निशान थे और चेहरा खून से लथपथ था। शिकायत में कहा गया है कि पिता मंजूर आलम को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिर में चोट मारकर हत्या कर दी है।