डेंगू-मलेरिया से बचने के लिए बरतें सावधानी

जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा है कि मौजूदा समय में वर्षा के कारण मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस समय में मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ने की आशंका बनी रहती है, लेकिन सावधानी बरत कर इन बीमारियों से बचा जा सकता है।

Created By : Manuj on :09-10-2022 21:39:56 प्रतीकात्मक तस्वीर खबर सुनें

फरीदाबाद

जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा है कि मौजूदा समय में वर्षा के कारण मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस समय में मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ने की आशंका बनी रहती है, लेकिन सावधानी बरत कर इन बीमारियों से बचा जा सकता है।

ये भी पढ़ें

दुर्घटना में चार सफाई कर्मीयो की मौत के मामले में दो गिरफ्तार

उपायुक्त ने कहा कि डेंगू और मलेरिया की रोकथाम करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें। स्वास्थ्य विभाग की टीम मच्छर से पैदा होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए लगातार फील्ड में काम कर रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थाई पानी के स्रोतों की पहचान करके गम्बुजिया मछली डलवाई गई है। यह मछली लार्वा खाने का काम करते हैं।

डेंगू के लक्ष्ण :

- अचानक तेज बुखार आना

- सिर के अगले भाग व जोड़ों में दर्द होना

- छाती व शरीर के हिस्सों पर खसरा जैसे दाने

- भूख कम लगना व उल्टी होना

- नाक, मूंह व मसूड़े से खून आना

बचाव के उपाय

- बुखार आने पर तुरंत खून की जांच कराएं

- खाली पेट दवा का सेवन न करें

- एस्प्रिन व ब्रुफेन की गोली न खाएं

- प्लेटलेटस कम होने पर तुरंत अस्पताल में भर्ती हों

ये भी पढ़ें

राज्य जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता खिलाड़ियों ने बटोरे पदक

पहले से ही बरतें एहतियात तो घटेगा खतरा

- सप्ताह में एक दिन ड्राई डे अवश्य मनाए, कहीं भी पानी को खड़ा ना रहने दें
- यदि आसपास पानी जमा है तो उसमें एंटी लार्वा या केरोसिन तेल डलवाएं
- खुद को मच्छरों से बचाएं, इसके लिए खिड़कियों-दरवाजों में जाली व सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें
- घर के आसपास साफ-सफाई करें, फॉगिंग करवाएं
- पूरी बाजू के कपड़े पहने
- रात को सोते समय मच्छरदानी या मॉस्किटो रिफलेंट का प्रयोग करें


स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है की मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए घर-घर एंटी लारवा एक्टिविटी लगातार जारी रखें। जिन घरों में लार्वा पाया जाता है उन्हें नोटिस जारी किया जाए तथा उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए। उन्होंने नागरिको को एहतियात बरतने की चेतावनी देते हुए कहा की दो बार से अधिक लार्वा पाए जाने पर नगर निगम द्वारा संबंधित मकान मालिक का चालान भी किया जाता है।
- विक्रम सिंह, जिला उपायुक्त

Share On