ई-वाहनों का उपयोग, समय की जरूरत : सुनीता सिंगला

सुनीता सिंगला ने कहा कि हमारा पर्यावरण बहुत ही खराब हो चुका है। सरकार का भी फोकस भविष्य में ई-वाहनों की तरफ है। उन्हें खुशी है कि गुरुग्राम में काफी संख्या में ई-रिक्शा का उपयोग शुरू हो गया है। समय के साथ हमें बदलना होगा। अगर नहीं बदलते हैं तो हमारे द्वारा किए गए नुकसान का भुगतान हमारी पीढिय़ों को करना होगा।

Created By : Manuj on :18-10-2022 22:52:41 विधायक सुधीर सिंगला की पत्नी ने ई-वाहन शोरूम का किया उद्घाटन खबर सुनें

प्रवेश चौहान, गुरुग्राम

ये भी पढ़ें

अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

वजीराबाद गांव में विधायक सुधीर सिंगला की धर्मपत्नी सुनीता सिंगला ने इलेक्ट्रिक वाहन के शोरूम रॉयल ऑटोमोबाइल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन ही भविष्य के वाहन हैं। हरित क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ई-वाहनों का उपयोग करें।

सुनीता सिंगला ने ई-वाहनों की बिक्री के लिए शुरू किए गए शोरूम के लिए बलजीत यादव, राहुल यादव को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारा पर्यावरण बहुत ही खराब हो चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का भी फोकस भविष्य में ई-वाहनों की तरफ है। उन्हें खुशी है कि गुरुग्राम में काफी संख्या में ई-रिक्शा का उपयोग शुरू हो गया है। समय के साथ हमें बदलना होगा। अगर नहीं बदलते हैं तो हमारे द्वारा किए गए नुकसान का भुगतान हमारी पीढिय़ों को करना होगा। श्रीमती सिंगला ने कहा कि हम सबकी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने वातावरण को सही रखने के लिए स्वयं ही शुरुआत करें। दीवाली के त्योहार के आसपास हमारे यहां प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। ऐसे में हमें विशेष ख्याल रखना है कि हम प्रदूषण फैलने का कारण ना बनें।
इस कार्यक्रम में स्थानीय निगम पार्षद मनीष वजीराबाद, सुनील वजीराबाद, महावीर सिंह, प्रकाश यादव, अनिल यादव, रामबीर यादव, कुलजीत, तेजपाल मास्टर, बलवीर, प्रताप यादव, होशियार सिंह मौजूद रहे।

Share On