फरीदाबाद अपराध : गांजे के साथ किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच 17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने अवैध नशा तस्करी के आरोप में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी अरुण को दबोचा। क्राइम ब्रांच सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को अवैध गांजे सहित सूरजकुंड एरिया से काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 1.260 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
Created By : Manuj on :07-10-2022 17:56:35 पुलिस गिरफ्त में गांजा तस्करी का आरोपी खबर सुनेंफरीदाबाद।
क्राइम ब्रांच 17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने अवैध नशा तस्करी के आरोप में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी अरुण को दबोचा। क्राइम ब्रांच सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को अवैध गांजे सहित सूरजकुंड एरिया से काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 1.260 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि यह गांजा वह मेवला महाराजपुर के रहने वाले मनोज नाम के व्यक्ति से लेकर आया है, जिसके बारे में पुलिस जांच कर रही है। आरोपी ने बताया कि वह पैसों के लालच में आ गया था और बिना मेहनत किए पैसे कमाने के चक्कर में उसने गांजा बेचना शुरू कर दिया जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें
डेथ ओवरों में रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाजों की मर्ज की दवा क्या ?
अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
फरीदाबाद। थाना सराय प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र की टीम ने अवैध शराब तस्करी के आरोप में दिल्ली के मोलड़बंद निवासी विकास को काबू किया। क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को सेक्टर 37 बाईपास से स्कूटी पर अवैध शराब ले जाते हुए पकड़ा ।आरोपी के कब्जे से चार पेटी अवैध देसी शराब संतरा बरामद की गई है। आरोपी को एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की उम्र करीब 20 साल है और वह रोजगार न होने के चलते ठेकों से शराब लाकर मोलड़बंद एरिया में खुले में बेचता था।