निगम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी भाजपा : राकेश यादव
रविवार को निवर्तमान निगम पार्षद प्रवीण लता यादव व राकेश यादव फाजिलपुर ने इस कार्य का नारियल तोड़कर विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर पार्षद प्रवीणलता यादव व राकेश यादव ने कहा कि साउथ सिटी 2 में विकास कार्यों के चलते फुटपाथ क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसकी वजह से पैदल चलने वाले लोगों को समस्या उठानी पड रही थी।
Created By : Manuj on :02-10-2022 18:05:33 निगम पार्षद प्रवीणलता यादव व राकेश यादव का स्वागत करते लोग खबर सुनेंप्रवेश चौहान,गुरूग्राम
वार्ड 26 के अंतर्गत साउथ सिटी 2 के सभी ब्लॉकों में फुटपाथ पर टाइल्स लगाने का कार्य शुरू हो गया है। रविवार को निवर्तमान निगम पार्षद प्रवीण लता यादव व राकेश यादव फाजिलपुर ने इस कार्य का नारियल तोड़कर विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर पार्षद प्रवीणलता यादव व राकेश यादव ने कहा कि साउथ सिटी 2 में विकास कार्यों के चलते फुटपाथ क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसकी वजह से पैदल चलने वाले लोगों को समस्या उठानी पड रही थी। टाइल्स लगने के बाद जहां लोगों की इस समस्या का समाधान हो जाएगा वहीं इससे साउथ सिटी-2 के सौंदर्यीकरण में भी वृद्धि होगी। फिलहाल साउथ सिटी 2 के बी ब्लॉक से टाइल्स लगाने के काम की शुरुआत की गई है, जिसे आगे बढाते हुए सभी ब्लॉकों में पूरा किया जाएगा
ये भी पढ़ें
गांधी जयंती पर प्रतियोगिता का किया आयोजन
राकेश यादव फाजिलपुर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की विचारधारा के साथ प्रदेश का विकास करवा रही है। पिछले 8 वर्षो के भाजपा शासन में गुरुग्राम के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों का अभूतपूर्व विकास हुआ है जिसके आधार आगामी गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में मनोहर सरकार द्वारा कराए गए अभूतपूर्व विकास के आधार पर भाजपा एकतरफा व ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। इससे पूर्व साउथ सिटी 2 बी ब्लॉक के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों तथा स्थानीय निवासियों ने निगम पार्षद प्रवीणलता यादव व समाजसेवी राकेश यादव फाजिलपुर का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।