शिमला में मोदी की रैली बीजेपी बोली पास, कांग्रेस ने कहा फेल

शिमला मैं प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर कांग्रेस व बीजेपी आमने सामने हैं। बीजेपी रैली को जहाँ कामयाब बता रही है वही कांग्रेस इसे पूरी तरह से फेल बता रही है।

Created By : Manuj on :24-09-2022 21:44:01 प्रतीकात्मक तस्वीर खबर सुनें
ये भी पढ़ें

पुलिसकर्मी सुधारें अपना व्यवहार- डीसीपी अंशु सिंगला

अरुण डोगरा , देश रोजाना

शिमला

शिमला मैं प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर कांग्रेस व बीजेपी आमने सामने हैं। बीजेपी रैली को जहाँ कामयाब बता रही है वही कांग्रेस इसे पूरी तरह से फेल बता रही है।

भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्नाने कहा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खराब मौसम के कारण की वजह से मंडी नही आ पाए , पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को वर्चुअल मध्यम से संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं आए पर इसके बावजूद भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं में अद्भुत जोश देखने को मिला, भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रैली के अंतिम समय तक जोश से नारेबाजी की और भारी बारिश के बावजूद किसी भी व्यक्ति ने सभा स्थल नहीं छोड़ा।सभी कार्यकर्ताओं ने कुर्सियों को छाता बनाकर रैली में मोदी जी का भाषण सुना। मैदान में एक लाख से ज्यादा युवा एकात्रिक हुआ इस बात मुझे बहुत खुशी है।उ न्होंने कहा की भाजपा का संगठन उत्तम कार्य कर रहा है और मैं भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संख्या का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ढेरो शुभकामनाए देता हूं।
खन्ना ने कहा की प्रधानमंत्री के उद्बोधन में साफ झलक रहा था की उनको हिमाचल से किया लगाव है।सभी युवाओं ने मोदी जी के उद्बोधन से प्रेरणा ली और एक बार फिर हिमाचल में सरकार बनाने का संकल्प भी लिया।

वही दूसरी तरफप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी में युवा संकल्प विजय रैली को पूरी तरह असफल करार देते हुए इसे एक चुनावी रैली बताया है।उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार पर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग करने और करोड़ो रूपये खर्च करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं के लिये ऐसी कोई घोषणा नही की जिससे देश प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी पर कोई अंकुश लग पाता।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस रैली के लिये प्रदेश सरकार ने करोड़ो खर्च किये पर प्रदेश को इससे कुछ भी हासिल नही हुआ।उन्होंने कहा कि मोदी के सात सालों में वे प्रदेश की जयराम सरकार के पांच साल के इस कार्यकाल में देश प्रदेश मे जिस प्रकार से बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ा है,उसके लिये भाजपा को युवाओं से माफी मांगनी चाहिए । प्रदेश में यह आंकड़ा 12 लाख से ऊपर जा चुका है,जो बहुत ही चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले प्रधानमंत्री की युवा संकल्प विजय रैली मात्र युवाओं को गुमराह करने का एक असफल प्रयास था। उन्होंने कहा कि अब भाजपा प्रदेश में जितनी मर्जी रैलियां कर ले,उसे उससे कोई राजनैतिक लाभ होने वाला नही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार उप चुनावों में चार ज़ीरो से भाजपा को पूरी तरह नकार दिया था,अब विधानसभा चुनावों में भी उसे मुंह की खानी पड़ेगी।

Share On