घर में रखी से चीजें लगाती हैं आपकी खूबसूरती में चार चांद, जानें कैसे करें इनका प्रयोग
हमारे किचन में कुछ ऐसी खास चीजें मौजूद होती हैं जो हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं और हमें सुन्दर बनाती हैं। ये चीजें हमें आसानी से अपने घर की रसोई में ही मिल जाती हैं जो हमारी स्किन में मौजूद डेड स्किन सेल्स, जमी हुई गंदगी को साफ करके स्किन को ग्लोइंग और अच्छा बनाती हैं।
Created By : Sapna on :03-09-2022 08:48:49 प्रतीकात्मक खबर सुनेंहमारे किचन में कुछ ऐसी खास चीजें मौजूद होती हैं जो हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं और हमें सुन्दर बनाती हैं। ये चीजें हमें आसानी से अपने घर की रसोई में ही मिल जाती हैं जो हमारी स्किन में मौजूद डेड स्किन सेल्स, जमी हुई गंदगी को साफ करके स्किन को ग्लोइंग और अच्छा बनाती हैं। इन चीजों के इस्तेमाल से आप बॉडी स्क्रब यानी रूखी त्वचा को ठीक करके इसे और भी सुन्दर और बेहतर बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं हम अपने घर में मौजूद चीजों से अपनी स्किन का विशेष ख्याल रख सकती हैं।
संतरा और नमक
संतरा के छिलकों को सुखाकर उन्हें पीस लें और महीन पाउडर बना लें, इसके बाद इस पाउडर में लैवेंडर तेल मिला लें और इसका चेहरे पर लेप करें। इसमें विटामिन सी का भरपूर स्त्रोत होता है, जोकि आपके चेहरे को ग्लो करता है। इसके प्रयोग से आपके चेहरे पर निखार आता है।
दही स्क्रब
एक कटोरी में समान मात्रा में चावल तिल और ओट्स का पाउडर लें और इसमें थोड़ी सी दही मिलाकर चेहरे पर इस्तेमाल करें। आप कुछ ही दिनों में बेहद खुबसूरत और आकर्षक दिखने लगेंगी।