अच्छी लाइफ पार्टनर की तलाश में इस शख्स ने कर ली 53 शादियां, पर नहीं मिली अच्छी पत्नी

कई बार हमारे सामने कुछ ऐसी चीजें सामने आती हैं जिसे जानकर और सुनकर हम काफी हैरान रह जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 53 शादियां की लेकिन उसकी एक भी पत्नी उसके मन मुताबिक उसे खुश नहीं रख पाई।

Created By : Sapna on :19-09-2022 20:12:08 प्रतीकात्मक खबर सुनें

कई बार हमारे सामने कुछ ऐसी चीजें सामने आती हैं जिसे जानकर और सुनकर हम काफी हैरान रह जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 53 शादियां की लेकिन उसकी एक भी पत्नी उसके मन मुताबिक उसे खुश नहीं रख पाई। जी हां यह बात है सऊदी अरब के एक 63 वर्षीय शख्स अब्दुल्ला की जिसने खुलासा किया कि उन्होंने अभी तक 53 शादियां की।

ये भी पढ़ें

गहली के लिए ग्रे वाटर मैनेजमेंट परियोजना की मिली प्रशासनिक स्वीकृति, डिप्टी का जताया आभार

अब्दुल्ला बताते है कि उनकी कई शादियों का का एक ही कारण था एक ऐसी महिला की तलाश जो उन्हें खुश रख सकें। इस शख्स ने सुकून की जिंदगी बिताने के लिए एक अच्छे पार्टनर की तलाश में 53 शादियां रचाई लेकिन उसमें से एक भी पत्नी उन्हें समझ नहीं पाई।

ये भी पढ़ें

पीएम जन्मोत्सव पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय पोषण अभियान आयोजित


अब्दुल्लाह नाम के इस व्यक्ति ने बताया कि जब वह 20 साल के थे तो उन्होंने खुद से 6 साल छोटी लड़की से शादी किया थी। उन्होंने यह भी बताया की पहली शादी के बाद दूसरी शादी करने का उनका कोई इरादा नहीं था क्योकि वे खुश थे और उनके बच्चे भी थे। लेकिन कुछ समस्याओं के कारण 23 साल की उम्र में उन्होंने दूसरी शादी की लेकिन उनकी पत्नियों के बीच सब कुछ ठीक न रह पाने के कारण उन्होंने फिर तीसरी शादी करने का निर्णय लिया। अब्दुल्ला बताते है कि उन्होंने अपनी हर पत्नी से निष्पक्ष रहने की कोशिश की। यह जानकर हैरानी होती है कि इस व्यक्ति ने 53 शादियां की लेकिन एक भी महिला उसके मन मुताबिक उसे समझ नहीं सकी।

ये भी पढ़ें

सीएम हेल्पलाइन से एचओडी भी जुड़ेंगे, शिकायतों की निस्तारण की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने दिये निर्देश


अब्दुल्ला ने बताया कि उनकी सबसे कम समय तक चलने वाली शादी की अवधि सिर्फ एक रात थी। अब्दुल्ला ने कहा उसने ज्यादातर शादियां सऊदी अरब में की लेकिन कुछ पत्नियां विदेशी भी थी जिसे उसने विदेशी बिजनेस ट्रिप के दौरान अपनी पत्नी बनाया था। हालांकि अब्दुल्लाह अब और शादी करने की बात करने से इनकार करते हैं। वे कहते हैं कि अब उनका आगे कोई और शादी करने का इरादा नहीं है। सऊदी अरब के रहने वाले अब्दुल्लाह नाम के इस व्यक्ति के इस खुलासे को लेकर हर कोई हैरान है और सोच रहा है कि आखिर एक व्यक्ति 53 शादियां कैसे कर सकता है। साथ ही यह भी बड़ी अजीब बात है कि इस व्यक्ति को अपनी 53 शादियां करने के बाद भी इन महिलाओं में एक भी उन्हें समझ न सकी और उन्हें सुकून प्रदान ने कर सकी।

Share On