भारत साल 2022 में दुनिया का आठवां सबसे ज्यादा प्रदूषित देश रहा है।

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 150 अरब डॉलर का नुकसान हमारे भारत देश को वायु प्रदूषण से होता है।

Created By : - on :15-03-2023 16:53:52 स्मिथा सिंह खबर सुनें

चाहे हमारे देश में स्‍वच्‍छ भारत अभियान जोर-शोर से चला हो और उसका असर भी देखने को मिला हो, लेकिन स्‍वच्‍छता के साथ ही ये भी जरूरी है कि हम अपने आसपास के वातावरण को भी साफ रखें लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है क्‍योंकि प्रदूषण में हम आगे आ गए है जो चिंता का विषय है। दरअसल आइक्यूएयर की रिपोर्ट जारी की गई और उसमें जो आंकड़े सामने आए हैं वो हमें सोचने पर मजबूर करते है। क्‍योंकि इन आंकड़ो के मुताबिक दुनिया के शीर्ष पचास प्रदूषित शहरों में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरूग्राम समेत भारत देश के उनतालिस शहर शामिल है। ये आंकड़े हैरान और परेशान दोनों करते है। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत देश साल 2022 में दुनिया का आठवां सबसे ज्यादा प्रदूषित देश रहा है।

ये भी पढ़ें

कुंआरे किसानों ने निकाली ‘ब्रह्मचारियों की पदयात्रा’

हालांकि साल 2021 में भारत देश इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर था। हां इस बार थोड़ा पायदान खिसका है लेकिन फिर भी आठवें पर आना भी चिंता का विषय है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान का लाहौर दुनिया का पहला और चीन का होतान दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है। इनके बाद राजस्थान का भिवाड़ी और दिल्ली तीसरे और चौथे पायदान पर है।
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 150 अरब डॉलर का नुकसान हमारे भारत देश को वायु प्रदूषण से होता है।


और आजकल बढ़ती गाडि़या भी प्रदूषण के लिए जिम्‍मेदार है क्‍योंकि 20 से 30 फ़ीसदी प्रदूषण बढ़ाने में परिवहन क्षेत्र का हिस्‍सा है।

अगर भारत देश के शहरों की बात की जाए तो आपको कुछ शहरों के आंकड़े बताते हैं जहां की हवा में सांस लेना भी दूभर है--
भिवाड़ी तीसरा रैंक
दिल्ली चौथे पायदान पर
बिहार का दरभंगा छठे वायदान पर
ओसोपुर सातवीं रैंक पर।
नई दिल्ली नौवीं रैंक पर
पटना दसवें पायदान पर
गाजियाबाद 11 वें पायदान पर।


धारूहेड़ा 12 वीं रैंक पर।
छपरा 14 वें
मुजफ्फरनगर 15 वें


ग्रेटर नोएडा 17 वें
बहादुरगढ़ 18 वें
फरीदाबाद 19 वीं रैंक पर।
मुजफ्फरपुर 20 वें पायदान पर।
नोएडा 21 वें।
जींद 22
चरखी दादरी 24
रोहतक 25
गया 26
आलमपुर 27
कुरुक्षेत्र 28


भिवानी 29
मेरठ 31
हिसार 32
भागलपुर 33
यमुनानगर 34
बुलंदशहर 36
हाजीपुर 37
गुरुग्राम 38
लोहार माजरा कला 39
दादरी 40
कैथल 41
फरीदकोट 42


फतेहगढ़ साहिब 43
हापुड़ 44
जयंत 45
अंबाला 46

ये भी पढ़ें

जनादेश ने बढ़ाया भाजपा का हौसला


कानपुर 48 वें पायदान पर और
फतेहाबाद 50 वें पायदान पर है ये वो शहर है हतारे भारत देश के जहां आप जीने के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी चीज सांस नहीं ले सकते है क्‍योंकि यहां की हवा सबसे ज्‍यादा प्रदूषित है।
सबसे ज्यादा प्रदूषित शीर्ष दस देशों की बात की जाए तो उनमें नाम आते है-- चाड
ईराक
पाकिस्तान
बहरीन
बांग्‍लादेश
बुरकिनाफासो
कुवैत


भारत
मिस्र
और तजाकिस्तान देश शामिल है।
तो अब ये आंकड़े हमें सोचने पर मजबूर करते है क्‍योंकि अभी तो हम विकसित देशों की श्रेणी में भी नहीं आए है और हमारे यहां दिन-प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।

Share On