इंडोनेशिया: फुटबॉल मैच में भगदड़ 170 लोगों की मौत

इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 174 लोगों की मौत हो गई। इंडोनेशिया के पूर्वी जावा के उप-राज्यपाल एमिल दर्डक ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कोम्पास टीवी ब्रॉडकास्टर को बताया कि अधिकारियों ने शनिवार को मलंग के कांजुरुहान स्टेडियम में हारने वाले पक्ष के समर्थकों पर आंसू गैस के गोले दागे।

Created By : Manuj on :03-10-2022 00:05:42 मैच के दौरान मची भगदड़ का दृश्य : फोटो सोर्स इंटरनेट खबर सुनें


एजेंसी, जकार्ता
इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 174 लोगों की मौत हो गई। इंडोनेशिया के पूर्वी जावा के उप-राज्यपाल एमिल दर्डक ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कोम्पास टीवी ब्रॉडकास्टर को बताया कि अधिकारियों ने शनिवार को मलंग के कांजुरुहान स्टेडियम में हारने वाले पक्ष के समर्थकों पर आंसू गैस के गोले दागे। इसके परिणामस्वरूप भीड़ में भगदड़ मच गई और कुल 174 लोगों की मौत हो गई। करीब 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 11 की हालत गंभीर है।

ये भी पढ़ें

मनोविकार को हलके में लेने की भूल पड़ सकती है भारी

स्टेडियम के अंदर ही 30 से अधिक मौतें हुईं, जहां लोगों को न केवल भगदड़ के दौरान, बल्कि आंसू गैस के इस्तेमाल के कारण घुटन से भी पीड़ित होना पड़ा।
इंडोनेशियाई फुटबॉल संघ (पीएसएसआई) के महासचिव यूनुस नुसी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने त्रासदी पर एक रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने त्रासद हादसे के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और पुलिस तथा पीएसएसआई को पूरी जांच करने का आदेश दिया। इंडोनेशियाई फुटबॉल लीग के खेल अगली सूचना तक स्थगित रहेंगे।

राष्ट्रपति ने भगदड़ की जांच के दिए आदेश : इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने रविवार को एक फुटबॉल मैच के बाद स्टेडियम में मची भगदड़ की पुलिस जांच के आदेश दिए है। भगदड़ एवं हिंसा में कम से कम 129 लोगों की मौत हो गई और 180 अन्य घायल हो गए। विडोडो ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा मैंने पुलिस को फुटबॉल मैचों के लिए सुरक्षा प्रक्रियाओं का पूरी तरह से मूल्यांकन करने का भी आदेश दिया। उन्होंने इंडोनेशिया के फुटबॉल एसोसिएशन को दक्षिण पूर्व एशियाई देश में सभी फुटबॉल मैचों को अस्थायी रूप से तब तक रोकने का निर्देश दिया जब तक कि संबंधित जांच पूरी नहीं हो जाती।

ये भी पढ़ें

किसानों की समस्याओं को सुलझाए हरियाणा सरकार

स्टेडियम में फुटबॉल मैच के बाद मची भगदड में दो पुलिस कर्मियों की भी मौत हो गयी है। इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत के मलंग के कंजुरुहान स्टेडियम में शनिवार की रात इंडोनेशियाई लीग फुटबॉल मैच में पसेर्बाया सुरबाया से हारने के ठीक बाद दुनिया की सबसे भयावह खेल स्टेडियम आपदाओं में से एक त्रासदी हुई है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि हारने वाली घरेलू टीम के समर्थक बाड़ पर चढ़ गए और फुटबॉल मैदान में घुस गए, जिसके बाद समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प हुई और आंसू गैस के गोले दागने के बाद स्टेडियम में भगदड़ मच गई।

प्रांतीय पुलिस प्रमुख निको अफिंटा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कल देर रात मलंग रीजेंसी के कंजुरुहान स्टेडियम में अरेमा मलंग क्लब के इंडोनेशियाई लीगा-1 फुटबॉल प्रतियोगिता में पसेर्बाया सुरबाया टीम से हार के ठीक बाद अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर ज्यादातर मौते भगदड़ के कारण हुई जबकि अन्य लोग की मौत दम घुटने से हुई।

Share On