पहलः युवा भटकें नहीं, अपने ही शहर में मिलेगा रोजगार
रोजगार के लिए दूर दराज में भटनके वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। युवाओं को अपने ही शहर में रोजगार का मौका मिलेगा। इसके लिए प्रत्येक महीने एप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है।
Created By : Manuj on :08-10-2022 18:46:59 उद्योग बंधुओं के साथ बैठक करते जिलाधिकारी पुलकित खरे खबर सुनें
मथुरा, मानव
रोजगार के लिए दूर दराज में भटनके वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। युवाओं को अपने ही शहर में रोजगार का मौका मिलेगा। इसके लिए प्रत्येक महीने एप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिला उद्योग बंधु समिति की अध्यक्षता करते हुए उद्यमियों की कई समस्याओं का मौके पर ही जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें
अहोई अष्टमी की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
बैठक में उपायुक्त रामेंद्र कुमार ने बिन्दुवार एजेण्डा पढते हुए उद्योग बन्धुओं की समस्या से जिलाधिकारी एवं अन्य विभागों को अवगत कराया। उपायुक्त ने बताया कि जनपद में एप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन प्रतिमाह किया जाता है, जिसमें जनपद के उद्योग बन्धुओं द्वारा रुचि लेकर जनपद के युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जा रहे है। बैठक में एकल खिड़की योजना के अर्न्तगत निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल को लगतार देखते रहे और तत्काल प्राप्त आवेदन का निस्तारण करे स उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिए कि सभी उद्योगों में लगे लेबर का डाटा रखे, उनका श्रम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाये और सभी सरकारी सेवाओं से उन्हें लाभान्वित करे स उन्होंने सभी उद्योगों द्वारा किए जा रहे सी.एस.आर. के विवरण को तैयार करने के निर्देश दिए।
उद्योग क्षेत्र मे लाइट की रिपेयरिंग तथा आवश्यकतानुसार नयी लाइट लगाने की कार्यवाही करते रहे। बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा तथा औद्योगिक संगठनों से प्राप्त बिजली, वन विभाग, अग्नि शमन, यूपीसीडी, स्टाम्प इत्यादि विभागों से प्राप्त शिकायतों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्णय करते हुए कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। बाकी बची लंबित शिकायतों की समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर उन्हंे आश्वस्त किया गया कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि समस्त उद्योग बंधु जनपद की आर्थिक शक्ति है, जिनकी समस्याओं का निस्तारण करना प्रशासन का सर्वप्रथम कर्तव्य है, उद्योगो से सम्बन्धित समस्त समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा, पुलिस अधीक्षक अपराध हर गोविंद, उप जिलाधिकारी सदर कमलेश गोयल, एमवीडीए, नगर निगम, विद्युत, लोक निर्माण, जलनिगम सहित उद्यमीगण मौजूद रहे।