ढोंगियों पर अंकुश लगाना समाज की जिम्मेदारी
इलाज के नाम पर महिलाओं का शारीरिक-मानसिक शोषण करने वाले इस दुराचारी को अदालत ने 14 साल कैद की सजा सुनाई है,
Created By : ashok on :12-01-2023 15:45:54 संजय मग्गू खबर सुनें
संजय मग्गू
ये भी पढ़ें
असहमति को सकारात्मक लें
आखिरकार फतेहाबाद (हरियाणा) की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने जलेबी बाबा उर्फ अमर वीर उर्फ अमर पुरी उर्फ बिल्लू राम को सजा सुना दी। एक सैकड़ा से भी ज्यादा महिलाओं का शीलभंग और उनके अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले इस ढोंगी का यही हश्र होना चाहिए था। इलाज के नाम पर महिलाओं का शारीरिक-मानसिक शोषण करने वाले इस दुराचारी को अदालत ने 14 साल कैद की सजा सुनाई है, जो हालांकि इसके अपराध के मुकाबले बहुत कम है,
लेकिन अदालत के फैसले से अगर हमारा समाज, खासकर महिलाएं कोई सबक ले सकें, तो यह बहुत संतोष की बात होगी। यह अति दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि हमारे देश के एक बहुत बड़े वर्ग में धारणा घर कर गई है कि बीमारियों और संतानहीनता का इलाज-उपाय ऐसे कथित बाबाओं के पास है। अगर वाकई ऐसा है, तो उन लाखों डॉक्टरों की मौजूदगी बेमानी-बेअर्थी है, जिन्होंने मोटी फीस भरने के बाद वर्षों पढ़ाई करके अपनी डिग्रियां हासिल की हैं।
ये भी पढ़ें
भारत यात्रा का प्रचंड समर्थन भी और विरोध भी
जिस सूबे, जिस जिले-शहर में देखिए, आपको दो-चार आश्रम जरूर बने मिल जाएंगे। हमारे देश को अधर्मियों ने कम, धर्म के इन कथित पहरेदारों ने कहीं ज्यादा लूटा और बर्बाद किया है। इनका खेल निरंतर जारी है, बिना किसी रोक-टोक के। यही वजह है कि जहां भी देखिए, कोई न कोई बाबा ढोंग की दुकान सजाए नजर आ जाता है। कोई धर्म के नाम पर तो कोई बीमारी के इलाज के नाम पर, तो कोई संतान सुख के नाम पर अपना उल्लू सीधा कर रहा है
ये भी पढ़ें
हमें कहां ले जाएगी यह नशा, नींद और मौत की रफ़्तार
और, महिलाएं अशिक्षा वश कम, बल्कि अपनी सरलता-धर्मभीरूता और अंधविश्वास के चलते ऐसे ढोंगियों का आसान शिकार बन रही हैं। इस मामले में एक दु:खद और आश्चर्यजनक तथ्य यह सामने आया है कि इस ढोंगी जलेबी बाबा के साथ कुछ ऐसी महिलाएं भी सक्रिय थीं, जो चंद पैसों की खातिर टोहाना स्थित बालक नाथ आश्रम में आने वाली महिलाओं को तरह-तरह से बरगलाती थीं और बाबा के लिए काले कारनामों का रास्ता तैयार करती थीं। इस घटना से हमारे समाज की उन महिलाओं को खास तौर पर सबक लेने की जरूरत है, जो कभी भी, कहीं भी कथा-भागवत, बीमारी के इलाज और संतान सुख के नाम पर बिना सोचे-समझे, जाने-बूझे दौड़ी चली जाती हैं।