जन उत्थान रैली करेगी नए कीर्तिमान स्थापित : कृष्ण पाल गुर्जर

केंद्रीय भारी उद्योग व ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कहा है की जन उत्थान रैली सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।  रैली में फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र  के सभी हिस्सों से जो जान सैलाब उमड़ेगा वह खुद में रिकॉर्ड साबित होगा। गुर्जर का कहना है की संसदीय क्षेत्र की जनता में जिस प्रकार से उत्साह है

Created By : Manuj on :25-10-2022 16:48:18 प्रेस कांफ्रेंस में रैली को लेकर अपनी बात रखते केपी गुर्जर खबर सुनें

फरीदाबाद।
केंद्रीय भारी उद्योग व ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कहा है की जन उत्थान रैली सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। रैली में फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र के सभी हिस्सों से जो जान सैलाब उमड़ेगा वह खुद में रिकॉर्ड साबित होगा। गुर्जर का कहना है की संसदीय क्षेत्र की जनता में जिस प्रकार से उत्साह है उसे देखते हुए कहा जा सकता है की फरीदाबाद में 27 अक्टूबर को एक और दीवाली मनेगी। गुर्जर मंगलवार की सेक्टर 11 स्थित एक रेस्तरां में जन उत्थान रैली की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे

ये भी पढ़ें

जहरीली हवा से बचने के लिए करें शानदार जगहों का रुख

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा फरीदाबाद की सरजमीं पर 27 अक्टूबर को देश के जम्मू-कश्मीर प्रान्त में धारा 370 को खत्म करने वाले, बहिन-बेटियों के तीन तलाक को ख़तम करने वाले, देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने वाले और नक्सलवाद क्षेत्रों में अमन चैन प्रदान करे वाले देश के गृहमंत्री अमित शाह पधार रहे है। गृह मंत्री के साथ साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, रेलमंत्री आश्विन वैष्णव, हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज, हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, त्रिपुरा के पूर्व सीएम व भाजपा के हरियाणा प्रभारी विप्लव देव, संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव, राम विलास शर्मा सहित कई मंत्री, विधायक व संगठन के बड़े नेता रैली में शिरकत करेंगे।

बीजेपी नेताओं ने कहा की जन उत्थान रैली में तमाम अधिकारीगण, पुलिस, प्रशासन के अधिकारीगण व आमजन उनके फरीदाबाद के आगमन को लेकर तैयारियां कर रहे है। फरीदाबाद में होने वाली जन उत्थान रैली देश की ऐतिहासिक रैली होगी। फरीदाबाद विधानसभा में भाजपा ने एक से एक बढ़कर कार्य किये है और यह रैली भी जानदार और शानदार होगी। गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। पूरा शहर भाजपा के रंग में रंग जाएगा। इस रैली में इतनी जनता होगी कि रैली ग्राउंड भी छोटा पड़ जायेगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड़, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक नयन पाल रावत, पलवल के विधायक दीपक मंगला, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला पूर्व महामंत्री संदीप जोशी सहित बीजेपी के जिला स्तरीय नेता मौजूद थे।

Share On