कॉमेडी के बादशाह कादर खान

वही 90 के दशक का हर वो बच्चा जो बॉलीवुड फिल्मों को देखते हुए बड़ा हुआ हो और  वो कादर खान नाम से परिचित ना हो, ऐसा हो ही नही सकता ।

Created By : Manuj on :22-10-2022 14:21:00 कादर खान खबर सुनें

बेनजीर हाशमी,

कॉमेडी के बादशाह कादर खान

बॉलीवुड में अपने अनोखे किरदार से पहचाने जाने वाले कादर खान का आज ही के दिन 22 अक्टूबर 1937 को जन्म हुआ था ।यानी आज उनका जन्मदिन है। वही 90 के दशक का हर वो बच्चा जो बॉलीवुड फिल्मों को देखते हुए बड़ा हुआ हो और वो कादर खान नाम से परिचित ना हो, ऐसा हो ही नही सकता ।

फिल्मों में खान का छोटा सा भी रोल होने पर भी फिल्म हिट ही जाती थी। कॉमेडी के बादशाह कहलाए जाने वाले कादर खान का जन्म 11 दिसम्बर 1937 को अफगानिस्तान के काबूल में हुआ था. जिन्होने बॉलीवुड की फिल्मों में विभिन्न छोटे-बड़े रोल निभाकर दर्शकों में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हैं जो एक फेमस एक्टर होने के साथ-साथ कॉमेडियन, स्क्रिप्ट और डाइलोग राइटर भी थे। उनके परिवार कि बात करें तो माता पिता अब्दुल रहमान और इकबाल बेगम के 4 पुत्रों में से एक कादर खान थे, जिनका बचपन मुम्बई कि झुग्गी-झोपड़ियों में बीता। वही खान ने मुम्बई की म्यूनिसिपल स्कूल से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ली हैं,जो पढ़ाई में मेधावी छात्र हुआ करते थे।

इसी कारण उन्होंने आगे चलकर इस्माइल युसूफ कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन पूरी की.और फिर कुछ समय बाद अजरा खान नाम कि लड़की से शादी की भी कर ली । बता दें खान ने साल 1970 से लेकर 1975 तक मुम्बई यूनिवर्सिटी में बतौर फ्रोफेसर रहे। इसके बाद कादर का फिल्मों में अभिनय का करियर 1973 में शुरू हुआ था, जिसमे उन्होने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्म कर के लोगो को अपने किरदार का दीवाना ही वा दिया था ।

फिर 1982 में कादर खान ने वापिस अमिताभ के साथ ही एक और फिल्म सत्ते पे सत्ता भी की, इसके बाद अगले साल 1983 में खान ने 4 फिल्मों में काम किया, जिनके नाम मव्वाली, जस्टिस चौधरी, जानी दोस्त और हिम्मतवाला थी, और फिर 1984 में बड़े पर्दे पर कादर खान अभिनीत फिल्मों की संख्या और बढ़ गयी. वैसे तो खान का फिल्मी दौर काफि लम्बा रहा जिसमे उन्होने सैकड़ो फिल्में कि थी। लेकिन कुछ समय बाद लगातार तबियत खराब रहने के कारण 2015 में कादर खान के मरने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी. लेकिन उसके तीन साल बाद कनाडा में इलाज के दौरान 81 वर्ष के कादर खान कि 31 दिसम्बर 2018 को उनकी मृत्यु हो गई .

ये भी पढ़ें

22 अक्टूबर का इतिहास

Share On