शिवनगरी ने तीरंदाजी में रजत पदक लाने वाली खिलाड़ी कणिका सैनी को सिर-आंखों पर बैठाया, जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा
हरिद्वार के देवपुरा स्थित बल्ला खेलस्टेडियम में हुई ओपन सबजूनियर व सीनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में रजतपदक जीतकर आई कणिका सैनी का बुधवार को शहर में जगह-जगह खेलपे्रमियों और व्यापारियों ने जोरदार स्वागत कर सिर-आंखों पर बैठा लिया।
Created By : Kaushal Kumar on :28-09-2022 20:09:36 कणिका सैनी खबर सुनेंदेश रोजाना, सोहना
हरिद्वार के देवपुरा स्थित बल्ला खेलस्टेडियम में हुई ओपन सबजूनियर व सीनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में रजतपदक जीतकर आई कणिका सैनी का बुधवार को शहर में जगह-जगह खेलपे्रमियों और व्यापारियों ने जोरदार स्वागत कर सिर-आंखों पर बैठा लिया।
ये भी पढ़ें
सोहना: डेंगू की चपेट में आने से नौजवान की मौत, परिजनों ने शासन-प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप
इस मौके पर स्थानीय भाजपा विधायक संजय सिंह के भाई राजीव सिंह, जिला खेल अधिकारी, भाजपा नेत्री व पूर्व नगरपार्षद पलक वर्मा, नगरपार्षद निर्मला सैनी के प्रतिनिधि रूपचन्द सैनी, नगरपार्षद राखी बागड़ी के प्रतिनिधि सरदार गुरूचरण सिंह, डाक्टर महेश गोयल, टेकचंद बंसल, नगरपार्षद नीरज सिंगला, पूर्व नगरपार्षद व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मुकेश सैनी, सैनी युवा संगठन के प्रधान ओपी सैनी, नंबरदार तेजपाल सैनी, सोहना व्यापारमंडल संघ के चीफ एडवाईजर व अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने खिलाड़ी कणिका सैनी को सोहना का गौरव बताया और कहा कि उन्हे इस बात की खुशी है कि उनके शहर की एक होनहार प्रतिभाशाली खिलाड़ी कणिका सैनी ने हरिद्वार के देवपुरा स्थित बल्ला खेलस्टेडियम में हुई ओपन सबजूनियर व सीनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में रजतपदक जीतकर अपने अभिभावकों और शहर व क्षेत्र सोहना का नाम रोशन किया है।
ये भी पढ़ें
अरे वाह! अब लोकल यात्री भी ले सकेंगे एसी ट्रेन का आनंद
खिलाड़ी कणिका सैनी को गांव और क्षेत्र का गौरव बताते हुए खुली जीप में बैठाकर ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते, कूदते शहर सोहना में चुंगी एक से खेलस्टेडियम तक लाए।