सैकड़ो फिल्में करने के बाद भी किरन कुमार का हीरो बनने का सपना रहा अधूरा
मुंबई में जन्में किरन को बचपन से ही हीरो बनने कि चाह थी।
Created By : Manuj on :20-10-2022 16:35:53 kiran kumar खबर सुनेंबेनजीर हाशमी.
किरन कुमार सैकड़ो फिल्में करने के बाद भी हीरो बनने का सपना अधूरा ही रहा।एक ऐसे अभिनेता जिसने खूंखार खलनायकों के बीच रह कर अपनी अलग पहचान बनाई। जिनका नाम है। किरण कुमार जिनका सपना तो था हीरो बनने का मगर किस्मत के साथ न देने कि वजह से बनना पड़ा विलन ।
20 अक्टूबर साल 1953 को पैदा हुए। जो आज 69 वर्ष के हो चुकें है। और जिनके पिता जीवन जो पहले से ही बॉलीवुड के फैमस विलन का किरदार निभाने वाले ऐसी शख्सियत थे। जिनको कोई और पहचान ही जरुरत ही नही थी। मुंबई में जन्में किरन को बचपन से ही हीरो बनने कि चाह थी। जिसके लिए करियर की शुरुआत एक थियेटर में काम करने से की। वैसे तो किरन ने अपनी स्कूलिंग इंदौर से की और मुंबई के आरडी नेशनल से कॉलेज की पढ़ाई पुरी की । क्योकिं पिता पहले से ही दिग्गज अभिनेता थे ।ऐसे में इंडस्ट्री के लोगों से जान पहचान बनाने में उनको ज्यादा परेशानी नही हुई। किरन ने अपने करियर की शुरुआत 1971 में दो बूंद पानी से की थी।
और फिर उन्होने एक के बाद एक ऐसी सैकड़ो फिल्में बनाई जिनके लोग आज भी दीवाने है। किरदार ऐसा कि उनकी एक्टिंग और डायलॉग ने लोगो के दिलो में अपली अलग ही छाप छोड़ दी। उनमें से कुछ मशहूर फिल्में जैसे दरार, खुदगर्ज, तेजाब, काला बाजार, आज का अर्जुन, थानेदार, पत्थर के फूल, खून का कर्ज, हिना, बोल राधा बोल, कुदरत, आग ही आग, धड़कन, है। आपको इन फिल्मों के नाम से ही पता लगा गया होगा। कि इनमें एक विलन का किरदार कितना खतरनाक रहा होगा । और वाकई ये फिल्में ऐसी है। जिनके लोग आज भी इतने ही दीवाने है। आपको बता दें कि किरन जी ने फिल्मों के अलावा किरण कुमार ने टेलीविजन कि दुनिया सीरियल में भी अपने किरदार के अगल अंदाज से लोगो का दिल जिता है। जिन्में शामिल जिंदगी, घुटन, साहिल, मंजिल, कथा सागर, और फिर एक दिन, आर्यमान, एहसास, घुटन, मर्यादा, मिली, वैदेही, विरासत, संयुक्त और पृथ्वी वल्लभ सहित और भी हैं। अगर इनके निजी जीवन कि बात करें तो इन्होने एक गुजराती अभिनेत्री सुषमा शर्मा से शादी की थी।
जिसके बाद वह दो बच्चो के पिता भी बनें। बता दें कि बॉलीवुड में किरण कुमार को पहला विलेन का रोल राकेश रोशन की फिल्म 'खुदगर्ज' में मिला था। और उनकी ये फिल्म सुपरहिट रही और इसमें किरण कुमार को विलेन के रोल में देख हर कोई हैरान रह गया था । और यहां से किरण कुमार की किस्मत खुल गई तभी से वह इंडस्ट्री के टॉप विलेन्स में शुमार किए जाने लगे। वक्त बदला और समय ऐसा भी आया जब किरण कुमार अपने पिता से भी ज्यादा पॉपुलर हो गए। लेकिन फिर भी कही न कही किरण कुमार के मन में हीरो बनने की इच्छा दबी हुई थी।