शराबबंदी की हकीकत: खगड़िया में जहरीली शराब पीने से हुई युवक की मौत, गांव में संचालित है अड्डा

बिहार के खगड़िया जिले स्थित गांव में ही एक शख्स देसी शराब का कारोबार करता है। उसके अड्डे से 15 सितंबर की शाम को शराब पी थी। स्वास्थ्य खराब होने पर शुक्रवार की सुबह युवक को खगड़िया निजी अस्पताल में भर्ती कराया। निजी क्लिनिक ने उसे रेफर कर दिया।

Created By : Kaushal Kumar on :18-09-2022 12:02:06 प्रतीकात्मक तस्वीर खबर सुनें

एजेंसी, खगड़िया
बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया है। शराब पीने से खगड़िया जिले में एक युवक की मौत हो गई। घटना अलौली थाना के अंबा ईचरुआ पंचायत के वार्ड नंबर 9 की बताई गई है। गांव वालों का कहना है जहरीली शराब पीने से उस 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृत युवक शिवन साह का बेटा बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

मौत से पूर्व गोवा में जिस जगह ठहरी थीं सोनाली फोगाट, वहां 10 घंटों तक ली होटल की तलाशी

परिवार के लोगों के अनुसार, गांव में ही एक शख्स देसी शराब का कारोबार करता है। उसी के अड्डे पर युवक ने 15 सितंबर की शाम को शराब पी थी। इसके बाद स्वास्थ्य खराब होने पर शुक्रवार की सुबह युवक को खगड़िया स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत ज्यादा बिगड़ने पर प्राइवेट क्लिनिक के डॉक्टर ने युवक को रेफर कर दिया। इसके बाद शनिवार को युवक की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें

पंजाब: चंडीगढ़ विवि की 60 छात्राओं के नहाते समय के VIDEO viral, आठ लड़की कर चुकी खुदकुशी का प्रयास


स्थानीय पंचायत मुखिया नरेश सिंह ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले में शुरुआती जांच की। फिर शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सदर एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

Share On