विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रखा किसानों का पक्ष

पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने बाजरे की खरीद में आ रही परेशानियों के मद्देनजर शनिवार को  मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की तथा बाजरा खरीद में भावांतर योजना लागू करने की मांग की। विधायक ने मुख्यमंत्री को कासन की 1810 एकड़ जमीन अधिग्रहण के विरोध में धरने पर बैठे किसानों की मांग से अवगत कराया तथा इस मामले के जल्द समाधान की अपील की।

Created By : Manuj on :08-10-2022 18:53:58 सीएम मनोहर लाल से मिलते MLA सतप्रकाश जरावता खबर सुनें

गुरुग्राम/मानेसर

पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने बाजरे की खरीद में आ रही परेशानियों के मद्देनजर शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की तथा बाजरा खरीद में भावांतर योजना लागू करने की मांग की। विधायक ने मुख्यमंत्री को कासन की 1810 एकड़ जमीन अधिग्रहण के विरोध में धरने पर बैठे किसानों की मांग से अवगत कराया तथा इस मामले के जल्द समाधान की अपील की।

ये भी पढ़ें

पहलः युवा भटकें नहीं, अपने ही शहर में मिलेगा रोजगार

गौरतलब है कि विजयदशमी को जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर कासन, मोकलवास तथा अन्य गावों से सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने विधायक सत्यप्रकाश जरावता के मानेसर सेक्टर 1 स्थित कार्यालय पर उनसे मुलाकात कर मामले के जल्द समाधान की गुहार लगाई थी जिस पर विधायक ने उन्हें इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने का भरोसा दिलाया था। शनिवार को चंडीगढ़ प्रवास के दौरान विधायक जरावता ने अपने वायदे पर खरा उतरते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष एक बार फिर कासन की 1810 एकड़ जमीन का मामला उठाया तथा मुख्यमंत्री से सहमति के आधार पर किसानों को एकमुश्त राशि या प्लॉट देने तथा रिहायशी क्षेत्र में जो मकान है उन्हें अधिग्रहण दायरे से बाहर रखने के लिए चर्चा की। इसके अलावा विधायक ने मुख्यमंत्री से पंचगांव में आईएसबीटी और नैनवाल में जंगल सफारी के लिए बड़ी झील बनाने की मांग की ताकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जयपुर, दिल्ली, और केएमपी से आने वाले लोगों का प्रवेश यहां से हो सके। विधायक ने मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी से मानेसर नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भेंट की

Share On