करीब 130 करोड़ की लागत से बनाया गया है आधुनिक बस अड्डा,

फरीदाबाद के एनआईटी दशहरा ग्रांउड पर स्थित  बस स्टैण्ड अत्याधिक आधुनिक व सभी मूलभूत सुविधाओं से सुस्जित है।

Created By : Manuj on :28-10-2022 15:59:02 फरीदाबाद बस अड्डा खबर सुनें

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खटटर ने पीपीपी मॉडल पर बने एनआईटी फरीदाबाद में बस अड्डा जनता को किया समर्पित

करीब 130 करोड़ की लागत से बनाया गया है आधुनिक बस अड्डा,

फरीदाबाद के एनआईटी दशहरा ग्रांउड पर स्थित बस स्टैण्ड अत्याधिक आधुनिक व सभी मूलभूत सुविधाओं से सुस्जित है। साथ ही इस बस स्टैण्ड में 17 बस काऊंटर है।जहां से दिल्ली, चण्डीगढ़, जयपुर, हरिद्वार, उत्तरप्रदेश,उत्तराखण्ड, पंजाब प्रदेशों के यात्रियों को बस सुविधा उपलब्ध होगी। बतादें की बस अड्डे के निचे वाहनों की पार्किंग के लिए बैसमैटं में 1000 गाड़ियों को खड़ी करने की व्यवस्था भी की गई है।साथ ही यात्रियो को घ्यान मे रखते हुए बस स्टैण्ड में बैठने के लिए वातानुकुलित गैलरी बनाई गई है।

इसमें आराम दायक कुर्सियों का प्रवाधान किया है। वही इस मौके पर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा और विधायक गण सहित भाजपा पदाधिकारीगण और कई उच्चाधिकारी व जिले के अधिकारी मौजूद रहे। जिसके चलते परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खटटर का किया स्वागत,

Share On