मां के लिए साड़ी कीमती या बेटे की जान? वायरल वीडियो में देखें पूरा सच

आपने ऊंची इमारतों की बालकनियों से बच्चों के गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण खबरें सुनी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा मामला देखा है जहां एक मां ने अपने बेटे को 10 वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया हो।

Created By : Pradeep on :11-02-2022 23:08:23 मां ने बेटे को साड़ी से बांधकर 10वीं मंजिल से 9वीं मंजिल तक लटकाया। खबर सुनें

Video Viral: आपने ऊंची इमारतों की बालकनियों से बच्चों के गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण खबरें सुनी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा मामला देखा है जहां एक मां ने अपने बेटे को 10 वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया हो। फरीदाबाद में एक मां द्वारा अपने बेटे को एक ऊंची इमारत की बालकनी से लटकने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि महिला ने अपने बेटे को साड़ी से लटकाया हुआ है। महिला ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि नौवीं मंजिल पर एक बंद घर की बालकनी में महिला के कुछ कपड़े गिर गए थे। उन कपड़ों को लाने के लिए महिला ने अपने बैटे को साड़ी में बांधकर नौवीं मंजिल की ओर लटका दिया। यहीं नहीं कपड़े लेने के बाद महिला ने लड़के को वापस 10वीं मंजिल पर भी खींच लिया। गनीमत रही की इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें

Ind vs WI 3rd ODI:  भारत ने जीती वनडे सीरीज, वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप

घटना पिछले हफ्ते फरीदाबाद के सेक्टर 82 में एक सोसाइटी की है। वीडियो को सामने की इमारत के एक निवासी ने इस दिल दहलाने वाले वीडियो को शूट किया है। बता दें की नौवीं मंजिल पर संबंधित फ्लैट में कोई नहीं रहता था, इसलिए महिला सोच में पड़ गई कि बालकनी पर पड़े कपड़ों को कैसे हटाया जाए। इसलिए उसने अपने बेटे की जान जोखिम में डालकर उसे साड़ी से बांधकर नौवीं मंजिल पर छोड़ दिया। फिर उन्हें साड़ी की मदद से ऊपर की ओर खींचा जाता है। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Share On