साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर को मुंबई इंडियंस ने बनाया नया कोच, रोहित शर्मा संग मिलकर करेंगे काम

बाउचर ने कहा यह एक बहुत की मजबूत खिलाड़ियों की टीम है व टीम की कप्तानी बेहद सशक्त इंसान के हाथ में है। टीम के खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं। वह इस शानदार टीम में अपने योगदान से कुछ बेहतर करने की कोशिश करेंगे।

Created By : Kaushal Kumar on :16-09-2022 12:43:02 मार्क बाउचर खबर सुनें

एजेंसी, दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस को नया मुख्य कोच मिल गया है। साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर एवं कोच मार्क बाउचर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। शुक्रवार 16 सितंबर को इस बात का ऐलान किया गया। मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच का रोल निभा रहे महेला जयवर्धने को टीम ने नई जिम्मेदारी सौंपी है।

ये भी पढ़ें

पंजाब: किसान यादविंदर सिंह खोखर ने बना डाले 50 से ज्यादा हवाई जहाज, खेतों में भर रहे उड़ान


आइपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को अपनी टीम के नए कोच के नाम का ऐलान किया। साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बेटर को यह जिम्मेदारी दी गई है। मुंबई की टीम आइपीएल 2023 के नए सत्र में अपने नए कोच के साथ टूर्नामेंट में भाग लेगी। बाउचर के पास साउथ अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम को लंबे वक्त तक कोचिंग देने का अनुभव है।

ये भी पढ़ें

दिल्ली शराब नीति केस पर ईडी का बड़ा एक्शन, देशभर में 40 ठिकानों पर चल रही रेड


बाउचर ने बताया कि मुंबई इंडियंस का मुख्य कोच बनाया जाना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। इस टीम ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बेहद ही शानदार सफलता प्राप्त की है। टीम का इतिहास काफी शानदार है व इस कारण यह टीम विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनाती है। वह अपनी इस जिम्मेदारी को लेकर काफी उत्साहित हैं व टीम का सम्मान बनाए रखते हुए उसे वो कामयाबी दिलाने का प्रयास करेंगे, जिसकी उसे चाह है।

ये भी पढ़ें

भारी बारिश से लखनऊ के हजरतगंज में बड़ा हादसा, मकान की दीवार ढहने से नौ लोगों की मौत

टीम को लेकर बाउचर ने कहा कि यह एक बहुत की मजबूत खिलाड़ियों की अीम है व कप्तानी बेहद सशक्त इंसान के हाथ में है। टीम के खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं। वह इस शानदार टीम में अपने योगदान से कुछ बेहतर करेने की कोशिश करेंगे।

Share On