बिहार: अररिया में वार्ड मेंबर की गला रेतकर हत्या, गांव निवासी एक आरोपी गिरफ्तार

मृतक की पत्नी की शिनाख्त पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक मासूम रेजा अझवा गांव का रहने वाला है। जिससे पुलिस पुछताछ कर रही है। हत्या की इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

Created By : Kaushal Kumar on :27-09-2022 13:07:52 प्रतीकात्मक तस्वीर खबर सुनें

एजेंसी, अररिया
बिहार के अररिया जिले में चुनावी रंजिश में एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी है। जोकीहाट थाना इलाके के मटियारी पंचायत के वार्ड नम्बर नौ हैय्या धार टोला में सोमवार की देर रात इसी वार्ड के वार्ड सदस्य को बदमाशों ने गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक वार्ड सदस्य मो राइस 35 साल इसी गाँव के मरहूम फकीर मोहम्मद का बेटा था। घटना की जानकारी मिलते ही जोकीहाट थाना पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर केस की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है।

ये भी पढ़ें

आम आदमी पार्टी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, एलजी के `अपमान` वाली सामग्रियों को डिलीट करने का आदेश


पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिनाख्त पर एक युवक को अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्त में आया युवक मासूम रेजा अझवा गांव का ही निवासी है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। मर्डर की इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। वैसे घटना का अबतक कोई वजहों का पता नहीं चल पाया है। मगर पीड़ित परिजनों के अनुसार, मृतक के संग साथियों के बीच हुई आपसी रंजिश है।

ये भी पढ़ें

अब जाकर हुआ है सूर्य का उदय! इस वर्ष सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा व विराट कोहली से भी बेहतर प्रदर्शन किया

वहीं थानेदार घनश्याम कुमार ने बताया कि पुलिस केस की जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हत्या का राज खुलेगा।

Share On