इंदौर से पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश

दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत का मंत्र हर भारतीय का संकल्प है और इसमें देश के हर वर्ग की समान भागीदारी है।

Created By : ashok on :13-01-2023 16:22:02 संजय मग्गू खबर सुनें


संजय मग्गू
मध्य प्रदेश के इंदौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के साथ-साथ दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बसे भारतीयों को एक प्रेरणाप्रद संदेश दिया। दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत का मंत्र हर भारतीय का संकल्प है और इसमें देश के हर वर्ग की समान भागीदारी है। यह एक ऐसा संकल्प है, जिसे पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

ये भी पढ़ें

समधन का अचार

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का अमृत काल शुरू हो चुका है और प्रत्येक भारतीय विकसित भारत के लिए जी-जान से जुट गया है। देश के उत्थान में मध्य प्रदेश के योगदान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह राज्य हर मायने में समृद्ध है, यहां के लोगों में असीम ऊर्जा है, हौसला है और किसी भी लक्ष्य को साधने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ जुट जाने का जज्बा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि से लेकर शिक्षा तक, हर क्षेत्र में मध्य प्रदेश अजब-गजब और सजग है।

इस राज्य की विशेषताओं के चलते ही देश-विदेश के उद्यमी यहां निवेश को लेकर काफी उत्सुक हैं। राज्य के मेहनतकश एवं समर्पित लोगों ने मध्य प्रदेश की ऐसी साख बनाई है, जिस पर कोई आंख बंद करके भरोसा कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह भारतीयों की खूबी है कि वे जिस भी कार्य को हाथ में लेते हैं, उसके प्रति उस क्षण तक समर्पित रहते हैं, जब तक वह पूरा न हो जाए। वे जिस भी क्षेत्र में जाते हैं, चाहे शिक्षा का हो, चिकित्सा का हो या कोई और, अंतिम लक्ष्य तक पहुंच कर ही दम लेते हैं।

ये भी पढ़ें

अतिथि के आवभगत में बरती लापरवाही

यही वजह है कि आज भारतीयों की प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया मानती है। वैश्विक मंच पर भारत की ओर से निकली आवाज को विश्व समुदाय पूरी गंभीरता से इसीलिए लेता है कि वह किसी एक शख्स की आवाज नहीं होती, बल्कि उसके पीछे करोड़ों भारतीयों का समर्थन छिपा होता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम नए उद्योग-धंधे लगाने के लिए जब देश-विदेश के उद्यमियों से यहां निवेश करने का आह्वान करते हैं, तो अपने इस विशाल भारतीय परिवार के भरोसे करते हैं। हम जानते हैं कि सरकार द्वारा देशहित में लिए गए फैसलों और उठाए गए कदमों के साथ भारत का बच्चा-बच्चा हमारे पीछे खड़ा है। बीते आठ सालों के दौरान हमारा यह भरोसा कई बार मजबूत हुआ है।

Share On