आ गया 5G! पीएम मोदी ने देश में लॉन्च कीं 5G सेवाएं, आईएमसी 2022 आयोजन में हुई शुरुआत

दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 आयोजन के प्रथम दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में 5G सेवाएं आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दी हैं। इसका लाभ जल्द तमाम यूजर्स को मिलेगा।

Created By : Kaushal Kumar on :01-10-2022 12:34:54 पीएम नरेंद्र मोदी खबर सुनें

एजेंसी, नई दिल्ली
इंडियन इंटरनेट यूजर्स के लिए 5G का इंतजार समाप्त करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में 5G इंटरनेट सेवाएं लॉन्च कर दी हैं। पीएम मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में आज एक अक्टूबर से शुरू हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2022 आयोजन के प्रथम दिन इन सेवाओं की शुरुआत की। इसके बाद सबसे पहले इंडस्ट्रीज और फिर बाकी यूजर्स के लिए ये 5G सेवाएं रोलआउट की जाएंगी। लगभग तमाम टेलिकॉम कंपनियों ने 5G रोलआउट के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।

ये भी पढ़ें

पीएफआई की हिट लिस्ट में पांच आरएसएस नेताओं के नाम, गृह मंत्रालय देगा वाई श्रेणी सुरक्षा


आयोजन में शोकेस किए गए 5G सेवाओं के इस्तेमाल, सॉल्यूशंस और उनसे जुड़ी संभावनाओं के प्रदर्शन में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया और इनके कार्य करने का तरीका जाना। आईएमसी 2022 आयोजन में 100 से ज्यादा स्टार्ट-अप्स ने भी हिस्सा लिया है, जो 5G से संबंधित सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर सॉल्यूशंस पर कार्य कर रहे हैं। पीएम मोदी ने इंटरनेट की 5वीं जेनरेशन के साथ आने वाले चेंज को समझने के लिए पूरा वक्त लिया और समझा कि भिन्न-भिन्न इलाकों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।

ये भी पढ़ें

भारत में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी `डिजिटल स्ट्राइक`, शहबाज सरकार का ट्विटर अकाउंट भी किया गया बैन

पहले चरण में इन शहरों में मिलेंगी सेवाएं
दूरसंचार विभाग के अनुसार, 5G सेवाओं का लाभ सबसे पहले 13 शहरों के निवासी यूजर्स को मिलेगा। इन शहरों में दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, चंडीगढ़, कोलकाता, बेंगलुरु, गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, पुणे, गांधीनगर, अहमदाबाद और जामनगर शामिल हैं। इन शहरों के बाद वर्ष के आखिर तक अन्य बड़ी शहरों और अगले वर्ष अन्य सर्कल्स में भी 5G सेवाओं से जुड़ा नेटवर्क तैयार किया जाएगा और इसका लाभ यूजर्स को मिलेगा। वैसे, अभी केवल आठ शहरों में इनका लाभ मिल रहा है।

ये भी पढ़ें

दिल्ली: जिंदगी की जंग हार गया हैवानियत का शिकार मासूम, 14 दिन बाद एलएनजेपी अस्पताल में मौत

4G की तुलना में 20 गुना तक ज्यादा स्पीड
पिछले दिनों सामने आया है कि भारत में 5G सेवाएं प्रयोग करने वाले यूजर्स को 4G की तुलना में 20 गुना तक तेज इंटरनेट स्पीड का लाभी मिल सकता है व वे 20Gbps तक स्पीड अनुभव कर सकेंगे। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन ग्राहक 5G सेवाओं में अपग्रेड के लिए 45 फीसदी तक प्रीमियम देने को तैयार हैं। आपको बता दें, देश में 5G रेडी स्मार्टफोन्स वाले 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।

Share On