फर्जीवाड़े के आरोपित पार्षद को भेजा जेल
पुलिस की आर्थिक अपराध जांच शाखा ने फर्जीवाड़ा कर मार्कशीट बनाने के आरोपित वार्ड पांच के पार्षद जगराम को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शाखा प्रभारी उपनिरीक्षक जवाहर सिंह ने बताया कि राजीव नगर निवासी जोगेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि नगर परिषद चुनाव में वार्ड पांच से जगराम सिंह ने चुनाव जीता।
Created By : Manuj on :21-10-2022 22:19:30 पुलिस की गिरफ्त में फर्जीवाड़े का आरोपी पार्षद जगराम खबर सुनेंपलवल
पुलिस की आर्थिक अपराध जांच शाखा ने फर्जीवाड़ा कर मार्कशीट बनाने के आरोपित वार्ड पांच के पार्षद जगराम को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शाखा प्रभारी उपनिरीक्षक जवाहर सिंह ने बताया कि राजीव नगर निवासी जोगेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि नगर परिषद चुनाव में वार्ड पांच से जगराम सिंह ने चुनाव जीता।
ये भी पढ़ें
स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को किया नमन
आरटीआई से ली जानकारी में पता चला कि जगराम ने शपथ पत्र के साथ आठवीं कक्षा का फर्जी प्रमाण पत्र दाखिल किया। स्कूल में शिकायतकर्ता द्वारा जाकर जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि स्कूल द्वारा जगराम को कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है। ना ही जगराम पुत्र शेर सिंह नाम का कोई विद्यार्थी स्कूल में पढ़ा है। शिकायत के आधार पर पार्षद जगराम के खिलाफ आईपीसी के संबंधित धारा धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. जांच के दौरान आरोपी पार्षद जगराम को गिरफ्तार कर अदालत से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमांड अवधि के दौरान आरोपी द्वारा प्रयोग में की गई फर्जी मार्कशीट खुद के द्वारा जलाकर नष्ट करने पर अभियोग में आईपीसी की धारा 201 जोड़ी गई। रिमांड अवधि पूर्ण होने पर आरोपी को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।