स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को किया नमन
शहीद पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर एसपी राजेश दुग्गल ने पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में देश के लिये शहीद हुए पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानों को पुष्प च्रक चढाकर नमन किया । एसपी ने कहा कि देश की रक्षा कर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदो से प्रेरणा लेकर अपने जीवन मे प्रण करना चाहिये।
Created By : Manuj on :21-10-2022 22:09:12 शहीद पुलिस जवानो को सलामी देते एसपी राजेश दुग्गल खबर सुनें
देश रोजाना, पलवल
शहीद पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर एसपी राजेश दुग्गल ने पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में देश के लिये शहीद हुए पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानों को पुष्प च्रक चढाकर नमन किया । एसपी ने कहा कि देश की रक्षा कर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदो से प्रेरणा लेकर अपने जीवन मे प्रण करना चाहिये कि, किसी भी चुनौती का दृढता से सामना करेगें चाहे इसके लिये प्राणो की भी आहुति क्यों न देनी पडे।
ये भी पढ़ें
विनोद जिंदल को फिर मिली केमिस्ट एसोसिएशन की कमान
पलवल के वीर शहीद सपूतों की गौरव गाथा बताते हुए एसपी ने कहा कि जिले के गांव गुदराना निवासी ईएचसी बाबूराम, उटावड़ निवासी सिपाही उमर मोहम्मद व भिडूकी गांव निवासी सिपाही ब्रजभूषण भी अपने कर्तव्तयों का पालन करते अपने प्राणों की आहुति देते हुए शहीद हुए। ईएचसी बाबूराम नौ दिसंबर 2009 में गुरुग्राम में तैनात थे। उसी समय कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर वह खांडसा मार्ग पर बोलेरो गाड़ी को रूकवाने का प्रयास कर रहे थे उसी दौरान बोलेरो कार चालक ने बाबूराम को सीधी टक्कर मार दी। जिससे मौके पर बाबूराम शहीद हो गए।
सिपाही उमर मोहम्मद आठ फरवरी 2008 को गुरुग्राम में तैनात थे। राजस्थान के भरतपुर में कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ करने के दौरान व अपराधियों की गोली का शिकार हुए और वीरगति को प्राप्त हो गए। सिपाही ब्रजभूषण भी 13 फरवरी 2007 में दिल्ली के थाना न्यू फ्रेंडस कालोनी में ड्यूटी के दौरान लूटेरों से हुई मुठभेड में वीरगति को प्राप्त हुए थे। तीनों शहीद पुलिस कर्मियों को उनके बलिदान व अददम्य सहास के लिए देश के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। एसपी ने ने शहीदों के परिवारों को सम्मानित करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन हर समय उनके साथ है। इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार, सत्येंद्र सिंह डीएसपी महिला विरुद्ध अपराध पलवल, सज्जन सिंह डीएसपी होडल, विजयपाल डीएसपी पलवल सहित थाना व चौकी प्रभारियों व पुलिस कर्मचारियो ने पुष्प चढाकर शहीदो को श्रद्वासुमन अर्पित किया ।