कुकर्म से आहत किशोर ने की आत्महत्या, आरोपित गिरफ्तार

किशोर कुकर्म से आहत होने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने कुकर्म करने वाले आरोपित को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 48 वर्षीय आरोपित मुकेश उर्फ बाबा मोहनदास निवासी जतीपुरा थाना गोवर्धन जिला मथुरा यूपी का रहने वाला है।

Created By : Manuj on :02-10-2022 17:02:28 प्रतीकात्मक तस्वीर : स्त्रोत इंटरनेट खबर सुनें

होडल

13 वर्षीय किशोर कुकर्म से आहत होने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने कुकर्म करने वाले आरोपित को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 48 वर्षीय आरोपित मुकेश उर्फ बाबा मोहनदास निवासी जतीपुरा थाना गोवर्धन जिला मथुरा यूपी का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें

अब नए आवेदकों को भी मिलेगा आईटीआई में दाखिला

होडल डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया कि एक अक्टूबर को मृतक किशोर के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव स्थित मंदिर पर उसका 13 वर्षीय बेटा तथा परिवार के अन्य तीन बच्चे पिछले तीन-चार दिन से मंदिर पर जा रहे थे। जहां रहने वाले ढोंगी बाबा मुकेश द्वारा गलत हरकत किए जाने से उनका बच्चा आहत था। उसने 30 सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शिकायत पर कुकर्म, एससी एसटी एक्ट, पोक्सो एक्ट, आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं मामला दर्ज किया। जांच के दौरान बच्चों के नियमानुसार चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सम्मुख बयान कराए गए तथा आरोपित मुकेश को गिरफ्तार कर लिया।

Share On