साध्वी भाग्यवती जी का बड़ा बयान, बोली-नशा समाज के नाश का कारण
आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री भाग्यवती जी के सानिध्य मे तेरापंथ भवन में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत पांचवा दिवस नशा मुक्ति दिवस के रूप में अणुव्रत समिति अध्यक्ष अशोक जैन व मंत्री पवन गर्ग की अध्यक्षता में मनाया गया ।
Created By : Sapna on :30-09-2022 19:56:40 फोटो खबर सुनेंहांसी, मनमोहन शर्मा
आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री भाग्यवती जी के सानिध्य मे तेरापंथ भवन में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत पांचवा दिवस नशा मुक्ति दिवस के रूप में अणुव्रत समिति अध्यक्ष अशोक जैन व मंत्री पवन गर्ग की अध्यक्षता में मनाया गया ।
ये भी पढ़ें
Panchayat Election 2022: शेखपुर, अहमदबास, पाड़ला और अखनाका ग्राम पंचायत बीसीए के लिए आरक्षित
इस मौके पर साध्वी श्री भाग्यवती जी ने आचार्य श्री तुलसी द्वारा व्यसन मुक्ति पर रचित गीत का संज्ञान किया तत्पश्चात उन्होंने कहा कि नशा एक बहुत बड़ा कुआं है जिसमे गिरने से स्वयं व औरों को रोकना चाहिए ।
आज लोगों के हाथ में बोतल मानो एक शानो शौकत बन गया है, हर प्राणी आमिष भोजन को खाने में आनंद ले रहा है, नशे में व्यक्ति ऐसा हो जाता है कि उसे पता ही नहीं चलता वह सड़कों पर गिरते रहते हैं, एक व्यक्ति संगति के कारण जीवन को वैसे ही बना लेता है अच्छी संगति से जीवन अच्छा और बुरी संगति से जीवन बर्बाद हो जाता है ।
भगवान महावीर ने एक मार्ग बताया कि नशा चाहे कैसा भी हो चाहे जुए का हो, चाहे शराब का हो, चाहे चोरी का हो या फिर सत्ता का हो, यह सारे नशे मनुष्य को बर्बाद करने वाले हैं इसलिए आवश्यकता है कि हम नशे से बचें और अणुव्रत को अपना कर जीवन में नया निखार लाएं ।
अणुव्रत समिति अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि हम जानते हैं कि नशा नाश का द्वार है, इसके बावजूद अमीर हो या गरीब, युवा हो या प्रौढ़ आबादी का एक बड़ा हिस्सा नशे के चुंगल में घिरा है नशे का यह घुन व्यक्ति और समाज दोनों को खोखला किए जा रहा है व इससे बचाव का अमोघ अस्त्र है - संकल्प
संकल्प शक्ति के माध्यम से ही नशे से जंग जीती जा सकती है अतः आज के दिन हम स्वयं नशामुक्ति के प्रति संकल्पित हों और जन-जन को संकल्पित करने का प्रयास करें।
इस अवसर पर इस अवसर पर प्रेक्षा प्रशिक्षक लाजपत राय जैन, तेरापंथ के पूर्व अध्यक्ष दर्शन जैन, शीतल जैन, विजेंद्र जैन, दयानंद तिवारी, नवरत्न जैन, सुमन जैन, महिला अध्यक्ष, सरोज जैन, सुनीता जैन, कमलेश जैन, शिल्पा जैन, रमेश कुमार, विनोद जैन व अन्य लोग उपस्थित रहे।
नशे की आदत से छुटकारा पाने के उपाय
दृढ़ संकल्प - मैं नशा नहीं करूंगा
अप्रमाद केंद्र पर ध्यान के प्रयोग
कायोत्सर्ग चिकित्सा
एक्यूपंचर चिकित्सा
खाली समय का रचनात्मक कार्यों में प्रयोग
प्रेक्षा ध्यान शिविरों में सहभागिता