पार्टनर में दिखें ये बदलाव तो हो जाएं सावधान, वरना...
वैसे तो किसी भी झूठ को पकड़ने में महिलाओं की नजरें बहुत पारखी होती है, लेकिन फिर भी कई बार वो अपनों के द्वारा ही छली जाती रही हैं। वैसे तो उन्हें अपने आसपास हो रही गलत चीजों का आभास हो ही जा है, लेकिन वहीं अगर बात उनके रिलेशनशिप की हो तो वो अपने पार्टनर के हावभाव को आसानी से ही जान लेती हैं।
Created By : Kaushal Kumar on :01-09-2022 07:52:30 प्रतीकात्मक खबर सुनेंवैसे तो किसी भी झूठ को पकड़ने में महिलाओं की नजरें बहुत पारखी होती है, लेकिन फिर भी कई बार वो अपनों के द्वारा ही छली जाती रही हैं। वैसे तो उन्हें अपने आसपास हो रही गलत चीजों का आभास हो ही जा है, लेकिन वहीं अगर बात उनके रिलेशनशिप की हो तो वो अपने पार्टनर के हावभाव को आसानी से ही जान लेती हैं। वहीं आज हम कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके द्वारा आप आसानी से जान सकती हैं कि, आपका पार्टनर आपको धोखा तो नहीं दे रहा है। तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ बातों के बारे में...
फोन कॉल के लिए प्राइवेसी
अगर आपका पार्टनर आपके सामने भी किसी फोन कॉल को अटेंड करने के लिए प्राइवेसी ढूंढता है और आपके पास होने पर कॉलर से बात नहीं करना चाहता है तो आप सतर्क हो जाएं और यह जानने का प्रयास करें कि, आपका पार्टनर कही आपको धोखा तो नहीं दे रहा है।
रहन सहन में सुधार
वहीं अगर आपका पार्टनर अपने रहन-सहन में पहले से अधिक सुधार करने लगे और पहले से मॉर्डन दिखाने का प्रयास करने लगे तो आपको और ज्यादा सावधान हो जाने की जरुरत है और आप इस मामले में अपने पार्टनर से बात कर सकती हैं और यह जानने का प्रयास करें कि, आखिर इस बदलाव के पीछे क्या राज है। हो सकता है आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा हो।
घर से निकलने के बहाने
अगर आपका पार्टनर घर से बाहर जाने के लिए बार-बार आपसे बहाने करता है तो हो सकता है कि, वह बाहर अपने नए पार्टनर से मिलने जा रहा हो। वहीं अगर आपका पार्टनर आपसे बिना मतलब के विवाद आदि करके भी घर से बाहर जाता है तो आपको सावधान होकर उसपर नजर रखने की जरुरत है।