बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के साथ हुई हाथापाई
हाथापाई में सिंगर के दोस्त और बॉडीगार्ड रब्बानी घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया.
Created By : ashok on :21-02-2023 15:05:23 बेनजीर हाशमी खबर सुनेंबेनजीर हाशमी
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम और उनकी टीम के साथ बीते सोमवार रात उद्धव गुट के एक सदस्य ने हाथापाई की। ये घटना तब हुई जब सोनू निगम चेंबूर इलाके में अपना लाइव शो कर रहे थे।
ये भी पढ़ें
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ दिल्ली में दिव्या अरुण उपासना कार्यक्रम आयोजित
वही पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।बताया जा रहा है। कि आरोपी व्यक्ति उद्धव ठाकरे की शिवसेना पार्टी से जुड़ा हुआ है।इस हाथापाई में सिंगर के दोस्त और बॉडीगार्ड रब्बानी घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया. इस घटना के तुरंत बाद ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. वहीं, बता दें कि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं किया है. मालूम हुआ है।
कि Sonu Nigam सोमवार को चेंबूर इलाके में अपनी टीम के साथ लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे. आरोप है कि तभी स्थानीय विधायक सोनू निगम की टीम मैनेजर सायरा के साथ बदतमीजी करने लगा.विधायक का बेटा सेल्फी लेने के लिए स्टेज पर चढ़ गया और सिंगर की मैनेजर को वहां से हटने के लिए कहने लगा. वहीं जब सोनू निगम स्टेज से नीचे उतरने लगे तो पहले तो उसने उनके बॉडीगार्ड रब्बानी को धक्का दिया और फिर सिंगर को. इस चक्कर में रब्बानी को कई चोटें आईं हैं