सुहागरात के दिन खा लीजिए इनमें से कोई एक चीज, पत्नी हो जाएगी खुश
पुरुष की सबसे ज्यादा ताकतवर और घमंड करने वाली चीज, उसकी मर्दानगी ही है। यदि आप अपनी प्रेमिका को बिस्तर पर खुश नहीं कर सकते हैं तो आप एक अच्छे प्रेमी साबित नहीं हो पाएंगे।
Created By : Amit on :28-09-2022 20:23:41 प्रतीकात्मक खबर सुनेंपुरुष की सबसे ज्यादा ताकतवर और घमंड करने वाली चीज, उसकी मर्दानगी ही है। यदि आप अपनी प्रेमिका को बिस्तर पर खुश नहीं कर सकते हैं तो आप एक अच्छे प्रेमी साबित नहीं हो पाएंगे। वहीं अब कुछ ही दिनों में सर्दियों और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है और यदि आप स्वयं के बारे में किसी प्रकार की कमजोरी महसूस कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए है सेक्स पावर बढ़ाने वाले कुछ घरेलु उपाय। जिनको अपनाकर आप अपनी मर्दाना ताकत तो बढ़ा ही सकते हैं और साथ ही बिस्तर पर पार्टनर को भी संतुष्ट कर पाएंगे।
सफ़ेद प्याज का मुरब्बा
यदि कोई पुरूष लगातार सफ़ेद प्याज का मुरब्बा खाता रहता है तो उस व्यक्ति की सेक्स पॉवर कुछ 100 लोगों के बराबर हो जाती है। सफ़ेद प्याज का मुरब्बा ही राजा और अधिक शादियां करने वाले लोग खाते थे। यह मुरब्बा सही विधि से बनाया गया हो इस बात का ध्यान रखा जाये। सेक्स से पहले इसको इस्तेमाल करना भी लाभकारी होता है।
अश्वगंधा और दूध
आप अगर कुछ ज्यादा चीजें इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं तो आप सेक्स से कुछ 1 घंटे पहले अश्वगंधा के साथ दूध जरुर पी लें। यह दोनों चीजें आपको अन्दर से आपको शक्ति प्रदान करेंगी। वैसे अश्वगंधा तो पुरुषों को नियमित रूप से इस्तेमाल करना चाहिए बस यदि आपका वजन बहुत ज्यादा है तो इसका इस्तेमाल आप ना करें।
दूध और मिश्री
सेक्स की क्षमता बढ़ाने का एक आसान सा उपाय है कि आप देशी गाय के दूध के अन्दर एक चम्मच से थोड़ी कम मिश्री मिला लें और इस दूध को पी लें। बस ध्यान रहे कि दूध देशी गाय का ही होना चाहिए। साथ ही साथ भैंस के दूध के साथ इसका इस्तेमाल ना करें।
उड़द की दाल की खीर
आपने यह उपाय सुना तो होगा लेकिन कभी किया नहीं होगा, सेक्स की रात में आप उड़द की दाल की खीर खाकर बिस्तर पर जायें और तब आप खुद की परफोर्मेंस देखकर हैरान हो जाओगे। खीर बनाने के लिए आप पहले उड़द की दाल को पहले घी के साथ भुनें और तब इसमें दूध मिलाकर इसकी खीर बना लो। आप इसमें चीनी भी डाल सकते हैं। इतनी सी मेहनत के द्वारा ही खीर बनकर तैयार हो जाती है। इसको खाने से पुरुष की सेक्स शक्ति सातवें आसमान पर पहुच जाएगी।
शिलाजीत
सेक्स से कुछ एक घंटे पहले थोड़ा-सा शिलाजीत शहद के साथ दूध में मिलाकर पीने से पुरुष काफी बलवान बन जाता है। ऐसा करने से वीर्य की शक्ति तो बढ़ती ही है साथ ही साथ सेक्स की टाइमिंग भी अच्छी हो जाती है।
ये हैं सेक्स की चीजें – सेक्स से पहले आप इनमें से किसी भी एक चीज का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं। पर ध्यान रखें कि खुद पर कभी शक ना करें, यह चीजें आपको अन्दर से स्ट्रोंग बनाती हैं और तब आप बिस्तर में भी एक अच्छे प्रेमी साबित हो जाते हैं।