एसपीएम इंडस्ट्रियल पार्क एसोसिएशन ने एनजीओ हेल्पिंग हैंड को 10 साइकिल देने का आग्रह स्वीकारा
उन्होंने अपने स्वयं के द्वारा संचालित एनजीओ हेल्पिंग हैंड के बारे में बताया तथा उसकी उपलब्धियों से भी अवगत कराया और भविष्य में दिव्य संस्कृति के साथ मिलकर चलने योजनाओं पर भी संभावनाएं जताई।
Created By : - on :03-03-2023 17:34:10 दिव्य संस्कृति खबर सुनेंदेश रोजाना ब्यूरो
चंडीगढ़। आज दिव्य संस्कृति द्वारा आयोजित दिव्या अरुण उपासना 2.0 यात्रा का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर रोबिन हिबू से शिष्टाचार भेंट किया।दिव्या अरुण उपासना 2.0 यात्रा का उद्देश्य जानकर रोबिन्हुड जी को अत्यंत हर्ष हुआ और उन्होंने अपने स्वयं के द्वारा संचालित एनजीओ हेल्पिंग हैंड के बारे में बताया तथा उसकी उपलब्धियों से भी अवगत कराया और भविष्य में दिव्य संस्कृति के साथ मिलकर चलने योजनाओं पर भी संभावनाएं जताई।
ये भी पढ़ें
अमर बलिदानी महात्मा गांधी एवं शहीद भगत सिंह रोबिन हिबू के आदर्श
इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश स्थानीय स्तर पर चलाए जा रहे उनके स्वयं के द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी को इंटरनेट उपलब्ध कराने का भार दिल्ली आईआईटी प्रोफेसर डॉक्टर राजेश भट्ट था। फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने का भार आचार्य संजीव शर्मा तथा 10 साइकिल अरुणाचल प्रदेश स्थानीय ग्रामीणों को उपलब्ध कराने का आग्रह सुदर्शन जी, प्रेसिडेंट एस पी एम इंडस्ट्रियल पार्क एसोसिएशन, बवाना को सौंपा। रोबिन हिबू द्वारा चुनौती भरे क्षेत्रों में इंटरनेट उपलब्ध कराना प्रोसेसिंग यूनिट और साइकिल पहुंचाने के आग्रह को दिव्य संस्कृति प्रतिनिधिमंडल ने सहर्ष स्वीकार किया।