अब जाकर हुआ है सूर्य का उदय! इस वर्ष सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा व विराट कोहली से भी बेहतर प्रदर्शन किया
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस जीत में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ युवा खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का बेहतरीन योगदान रहा।
Created By : Kaushal Kumar on :27-09-2022 12:30:37 फोटो: सूर्यकुमार यादव खबर सुनेंसंदीप भूषण
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस जीत में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ युवा खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का बेहतरीन योगदान रहा। कोहली ने 63 तो यादव की 69 रनों की पारी से कंगारुओं को मात देने में मदद मिली। रन तो दोनों खिलाड़ियों ने बनाए, लेकिन चर्चा सूर्यकुमार की हो रही है। मानो, 14 मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 पदार्पण करने और 18 जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी का सूर्योदय अब हुआ है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में नाबालिग लड़के के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी, हालत बिगड़ने पर पीड़ित आईसीयू में भर्ती
भारत के लिए तुरुप का इक्का
सूर्यकुमार को टी-20 प्रारूप का अच्छा अनुभव है। वह लंबे समय से आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए रन बना रहे हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की तारीफ को टी-20 विश्व कप के संदर्भ में रखकर देखा जा रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं कि क्रिकेट के छोटे प्रारूप के महाकुंभ में पिच अलग होगी, मौसम और मिजाज अलग होगा। लेकिन, सूर्यकुमार के बल्लेबाजी इतिहास को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वे उस पिच पर भी रन बनाने की काबिलियत से लैस खिलाड़ी हैं। उनके मैदान के चारों तरफ शॉट मारने की क्षमता, टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकती है। उनके जितने भी शॉट हैं, चाहे वह लेट कट हो या विकेटकीपर को छकाकर उसके सिर के ऊपर से लगाया शॉट, सभी आकर्षक होते हैं। उनके इन्हीं शॉट के कारण उनकी तुलना महान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से भी होती है।
ये भी पढ़ें
अशोक गहलोत के हाथ से जा सकती है सीएम की भी सीट! पलटने लगे एमएमलए, अब सचिन पायलट मंजूर
इस साल रोहित और कोहली से भी बेहतर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी से सूर्यकुमार नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरे को पीछे छोड़ इस साल टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आंकड़े बताते हैं कि उनकी टी-20 विश्व कप को लेकर तैयारी भी दुरुस्त है। वो अपने बेहतरीन शॉट्स के लिए जाने जाते हैं। इस साल 20 मैचों में 37 के औसत से 682 रन बनाने के दौरान, इस खिलाड़ी ने एक शतक और 4 अर्धशतक बनाए। साल भर के प्रदर्शन को देखें तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज उनसे काफी पीछे हैं। रोहित ने 20 मैचों में 497 रन बनाए तो कोहली के खाते में 12 मैचों में 433 रन हैं।
ये भी पढ़ें
झण्डेवाला देवी मंदिर मे शारदीय नवरात्र मेला आरंभ
हर हाल में विजय की ललक
सूर्यकुमार को कभी हार न मानने वाले खिलाड़ियों की सूची में रखा जाता है। कई बार चेटिल होकर शानदार वापसी करने वाले इस खिलाड़ी ने अपने निरंतर प्रदर्शन से यह भी दिखा दिया है कि वह एक या दो मैच में खेलकर पवेलियन झांकने वालों में से नहीं हैं। विश्व कप के मुहाने पर खड़ी टीम के लिए सूर्यकुमार का यह उदय बेहद लाभदायक साबित होने वाला है।