पलवल-हथीन-उटावड रोड चौड़ा होने से सफर होगा सुहाना, चौड़ीकरण के लिए वन विभाग से मिली मंजूरी
सरकार द्वारा बढ़ते यातायात दवाब को देखते हुए लोक निर्माण विभाग की प्रमुख जिला सड़क (135) पलवल-हथीन-उटावड़ को क्षेत्रवासियों की मांग पर चौड़ा कराने के लिए हरियाणा स्टेट रोड्स एंड ब्रिजेस डवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचएसआरडीसी) द्वारा चार लेन कराने का फैसला लिया था।
Created By : Pradeep on :08-01-2022 19:28:31 लोक निर्माण विभाग का पलवल-हथीन रोड जिसको एचएसआरडीसी विभाग द्वारा चौड़ा किया जाएगा। खबर सुनेंगजराज सिंह, पलवल
सरकार द्वारा बढ़ते यातायात दवाब को देखते हुए लोक निर्माण विभाग की प्रमुख जिला सड़क (135) पलवल-हथीन-उटावड़ को क्षेत्रवासियों की मांग पर चौड़ा कराने के लिए हरियाणा स्टेट रोड्स एंड ब्रिजेस डवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचएसआरडीसी) द्वारा चार लेन कराने का फैसला लिया था। जो काफी समय से पेड़ों की कटाई को लेकर वन विभाग की क्लीयरेंस न मिलने से अटका हुआ था।
लेकिन अब वन विभाग से क्लीयरेंस मिल गई है और विभाग ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर रोड को चौड़ा करने का निर्माण कार्य हो जाएगा। रोड के चौड़ा होने से यातायात तो सुगम होगा ही साथ ही दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
बता दें कि लोक निर्माण विभाग का यह रोड वर्तमान में सात मीटर चौड़ा है। प्रस्तावित डिजाईन के अनुसार इसे अब दस मीटर चौड़ा किया जाएगा। उक्त रोड का चौड़ीकरण लगभग 69 करोड़ रुपये की लागत से होगा। इसके लिए संबंधित विभाग की इंजीनियरिंग विंग ने इसका सर्वे कर डीपीआर तैयार कर उसे अंतिम रूप दे दिया था।
उक्त रोड पर बढ़ते यातायात दबाव के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है। रोड के चौड़ा होने से यातायात सुगम होगा और क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी। यह सड़क जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है, जिससे हजारों दैनिक वाहन चालक सफर करते हैं।
----
सड़क चौडी होने से वाहन चालकों को सुविधा होगी। सड़क चौड़ी होने के बाद क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और यातायात सुगम होगा।
सुग्रीव शर्मा, निवासी हथीन
----
मुझे नियमित रूप से बल्लभगढ़ जाना होता है। रोड की चौड़ाई कम होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बनी रहती थी।
सतपाल सहरावत, निवासी कलसाडा
----
मुझे नियमित रूप से पृथला कंपनी में जाना होता है। रोड चौड़ा होने से क्षेत्रवासियों को सुविधा होगी और ड्राइविंग करना आसान होगा।
जोगिंदर सिंह, निवासी गहलब
----
यह सरकार और विभाग का अच्छा फैसला है। जिससे सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। सड़क चौड़ी होने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
राहुल मंगला, निवासी उटावड़
----
सड़क संकरी होने के कारण वाहन चलाने में भय बना रहता था। विभाग की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाए और निर्माण कार्य पूरा होने पर क्षेत्रवासी इसका लाभ ले सकेंगे।
तेजिंदर, निवासी दुर्गापुर
----
वन विभाग से मंजूरी मिल गई है। रोड निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पर कार्य किया जा रहा है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा करके निर्माण कार्य शुरू कराया दिया जाएगा। जिससे क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा।
रामप्रकाश, एसडीओ, एचएसआरडीसी, फ़रीदाबाद