सभ्य समाज के प्रतिनिधि का असभ्य आचरण
विमान में शराब पीकर बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है। जांच का मकसद मामले की तह तक पहुंचना है,
Created By : ashok on :09-01-2023 17:41:45 संजय मग्गू खबर सुनेंसभ्य समाज के प्रतिनिधि का असभ्य आचरण
विमान में शराब पीकर बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है। जांच का मकसद मामले की तह तक पहुंचना है, ताकि पता चल सके कि यह घटना जान-बूझकर अंजाम दी गई या फिर शंकर मिश्रा अपनी पचाने की क्षमता से ज्यादा शराब गटक गए और होश खो बैठे। निश्चित तौर पर यह घटना हमारे समाज के लिए शर्मनाक है।
ये भी पढ़ें
आखिर कब तक स्त्रियों के साथ होती रहेगी दरिंदगी
लेकिन, इस दु:खद घटना के लिए सिर्फ शंकर मिश्रा को एकमात्र जिम्मेदार ठहराया जाना उचित नहीं प्रतीत होता। विमान में चलने वाले स्टाफ की जिम्मेदारी भी कोई चीज होती है। किसी यात्री को शराब परोसते समय सीमा का ध्यान रखना आखिर किसकी ड्यूटी है। यात्रा के दौरान विमान में शराब पीने की सुविधा सिर्फ इसलिए है कि यात्री थकावट न महसूस करे या फिर जो लोग नियमित रूप से यानी रोज शराब पीते हैं
, वे खुद को असहज न महसूस करें। यात्रियों को भी ध्यान रखना चाहिए कि आप विमान में यात्रा के दौरान शराब का सेवन कर रहे हैं, किसी शादी-पार्टी में नहीं। आप यात्री हैं, बाराती नहीं। इस घटना में विमान स्टाफ की लापरवाही साफ नजर आती है कि कोई यात्री सीमा से ज्यादा शराब पिए जा रहा है और आप उसे नजरअंदाज कर रहे हैं। और, जब वह किसी सहयात्री से बेहूदा व्यवहार कर बैठे, तो आप सुलह-समझौते की कोशिश या मध्यस्थता करने वाले ‘चौधरी’ बन जाएं?
ये भी पढ़ें
बहुत जरूरी हैं जल संरक्षण के प्रयास
यह मामला सार्वजनिक न होता, अगर पीड़ित बुजुर्ग महिला की बेटी-दामाद आगे न आते। अगर पीड़ित ने चाह लिया होता, तो वह एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा बल से शिकायत कर सकती थीं या फिर बाहर निकल कर पुलिस को बुला सकती थीं। लेकिन, एक तो उम्र का तकाजा और उस पर घटना से उपजे सदमे के चलते पीड़ित को अपमान का घूंट पीकर अपने घर जाना पड़ा। यात्रा के दौरान सुरक्षा यात्री सेवाओं की एक प्रमुख शर्त है। यही वजह है कि ट्रेन में अगर आप स्लीपर क्लास में भी यात्रा करते हैं, तो आपने जरूर देखा होगा कि आरपीएफ अथवा जीआरपी के एक-दो जवान गश्त करते हुए मिल जाते हैं। रात के समय तो हर रिजर्व बोगी में, चाहे वह किसी भी क्लास की हो, एक सुरक्षा कर्मी यात्रा समाप्त होने तक तैनात रहता है। और ध्यान रखिए, कोई भी मुआवजा किसी के अपमान की भरपाई हरगिज नहीं कर सकता।