विविधता में एकता ही एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतिबिंब : बोधराज सीकरी
गुरुग्राम। पंजाबी बिरादरी महासंगठन अपने 10 सेवा संकल्पों को पूरा करने की ओर अग्रसर है। संगठन ने सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुग्राम के शिवाजी नगर नरेश चावला के निवास पर विविधता में एकता उत्सव मनाया। साथ ही दिव्यांग जन को कृत्रिम अंग व उपकरणों के वितरण कार्यक्रम के तहत हाईटेक ट्राई साइकिल दी गई।
Created By : Sapna on :20-09-2022 21:05:55 फोटो खबर सुनेंगुरुग्राम। पंजाबी बिरादरी महासंगठन अपने 10 सेवा संकल्पों को पूरा करने की ओर अग्रसर है। संगठन ने सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुग्राम के शिवाजी नगर नरेश चावला के निवास पर विविधता में एकता उत्सव मनाया। साथ ही दिव्यांग जन को कृत्रिम अंग व उपकरणों के वितरण कार्यक्रम के तहत हाईटेक ट्राई साइकिल दी गई। इस मौके पर संगठन के प्रधान बोधराज सीकरी ने और भाजपा ज़िलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने बताया कि पंजाबी बिरादरी महासंगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन, डॉ दीन दयाल उपाध्याय, लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 10 सामाजिक सेवा कार्य गुरुग्राम में करने का संकल्प लिया है, जिसके तहत अपने दूसरे सेवा प्रोजेक्ट को लेकर ये आयोजन रखा गया है। उन्होंने कहा कि विविधता में एकता की भावना ही 'एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का प्रतिबिंब है। हमारे देश में अलग-अलग धर्म, जाति, सम्प्रदाय के लोग वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ मिलकर रहते हैं। सबके रीति-रिवाज, परिधान, व्यंजन और मान्यताएं अलग-अलग होते हुए भी सभी एक-दूसरे की परंपराओं का सम्मान भी करते हैं और त्योहारों को श्रद्धापूर्वक मनाते भी हैं और यही भारतवर्ष की असल खूबसूरती है। प्रधान बोधराज सीकरी ने कहा कि दिव्यांगजन की सेवा व सहयोग संगठन की प्राथमिकता। इस दौरान उन्होंने तमिल भाषा में 1 से 18 की गिनती सुनाई। कार्यक्रम में ज्योत्सना बजाज (महिला प्रकोष्ठ) ने तमिल भाषा में अतिथियों और उपस्थित जन का स्वागत किया।
गुरूग्राम में दिखी तमिलनाडु की झलक
कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु के परिधान पहनकर वहां की संस्कृति को दर्शाने का भाव ही विविधता में एकता को सार्थक कर उपस्थित लोगों को प्रेरित कर रहा था। पुरुषों ने कुर्ते के साथ लूंगी वहीं महिलाओं ने साड़ी पहनी हुई थी। सभी ने माथे पर कुमकुम भी लगाया हुआ था। उत्सव के माहौल ने गुरुग्राम को तमिलनाडु के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम में एक ओर जहां तमिलनाडु के परिधानों की छटा बिखरी हुई थी वहीं दूसरी ओर वहां के व्यंजनों के स्वाद और विविधता ने उत्सव में चार चांद लगा दिए। साथ ही कार्यक्रम संयोजक नरेश चावला के पिता लेख राज चावला का जन्मदिन भी मनाया गया।
स्वामी धर्मदेव ने दिया सर्वधर्म सम्भाव का संदेश
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव ने उपस्थित लोगों को सर्वधर्म समभाव, राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र सर्वोपरि का संदेश दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ईश्वर एक है और हम सब उनकी संतानें हैं। आज का यह कार्यक्रम हमारी समृद्ध भारतीय संस्कृति और संस्कारों की मूल भावना को पुष्ट कर रहा है। हम सभी की मान्यताएं और परंपराएं भले ही एक दूसरे से अलग हो पर दिल सभी का हिंदुस्तानी है।
ये भी पढ़ें
आयुष विभाग ने लगाया नि:शुल्क कैंप, किया लोगों को जागरूक
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर पंजाबी बिरादरी महासंगठन के वरिष्ठ उपप्रधान ओमप्रकाश कथूरिया, रामलाल ग्रोवर महामंत्री, कन्हैया लाल आर्य, सीपी मनचंदा, अनिल कुमार, धर्मेन्द्र बजाज सहसंयोजक, रामकिशन गांधी, यशपाल ग्रोवर, प्रमोद सलूजा, अर्जुन, अर्जुन नासा, राजकुमार कथूरिया, जीएन गोसाई, रमेश कालरा, रमेश कामरा, रवि मनोचा, जितेंद्र कुमार, ज्योति वर्मा, शशि बजाज, आशा हसीजा, रीटा, संतोष, सुरक्षा और आशा चावला, रचना, सतीश आहूजा, रमेश चुटानी, सतीश ग्रोवर, चांद आहूजा, अशोक आहूजा, नरेश चावला सदस्य ग्रीवेंस कमेटी, कृष्ण चावला डायरेक्टर चावला कैटर्स एवं टेंट एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।