सपा गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी ने केशव प्रसाद मौर्य के सामने चुनाव लड़ने से किया इंकार, जानें पूरा मामला

यूपी चुनाव के लिए वोटिंग में अब काफी कम वक्त बाकी है। वहीं सपा व अपना दल (कमेरावादी) में तकरार की खबरें सामने आई है। खबर है कि अपना दल (कमेरावादी) की प्रत्याशी पल्लवी पटेल सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं।

Created By : Shiv Kumar on :03-02-2022 15:51:05 केशव प्रसाद मौर्य खबर सुनें

एजेंसी, लखनऊ।
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में एक सप्ताह का वक्त शेष रह गया है। वहीं सपा गठबंधन में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। समाजवादी पार्टी व अपना दल (कमेरावादी) में तकरार की खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपना दल (कमेरावादी) की प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। ये भी बताया गया है कि पार्टी का मानना है कि समाजवादी पार्टी ने अपनी ओर से पल्लवी के नाम की घोषणा भाजपा के एक दिग्गज प्रत्याशी के खिलाफ कर दी गई। जिनके सामने जीतना मुश्किल है।
वहीं अपना दल (कमेरावादी) के राष्ट्रीय महासचिव पंकज निरंजन ने एक टीवी चैनल से बात करते वक्त गठबंधन टूटने से तो इनकार किया पर विवाद की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि अब पार्टी ने अपनी ओर से ऐलान की गई तमाम 7 सीटों को समाजवादी पार्टी के सुपुर्द कर दिया है। अब निर्णय लेना है। सिराथू विधानसभा से पल्लवी पटेल चुनाव लड़ेंगी या नहीं? इसपर उन्होंने कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि उनकी पार्टी कहां से चुनाव लड़ेगी व कौनसी जगह से नहीं लड़ेगी। वैसे पंकज ने ये भी कहा कि मुद्दों पर गौर करने के बाद समाजवादी पार्टी को उनकी पार्टी समर्थन करेगी।

उन्होंने ये भी कहा कि अगर एक भी सीट लड़ने के लिए दी गई तो वो गठबंधन में बने रहेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि रणनीतिक तौर पर जो सीटें उनके लिए निर्धारित हुईं थीं पर अब गठबंधन में ज्यादा लोग आ गए हैं और ओवरफ्लो हो रहा है, इन्हीं लोगों की वजह से असहजता हुई है। इस जंग व उद्देश्य के महत्व को देखते हुए अपनी ओर से कहा है कि हम तमाम सीटें आपको वापस करते हैं। आपको जिन सीटों पर सुविधा हो वो बता दें और लड़ लेंगे। पंजक ने कहा कि यदि एक भी सीट नहीं मिली तो भी बिना सीट चुनाव लड़ेंगे। बनारस, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद जैसी सीटों पर विवाद है। कहा जा रहा है कि इन सीटों पर अपना दल कमेरावादी ने प्रत्याशी तय कर लिए थे पर अब सपा की ओर से इनपर निर्णय लिए जाने से पार्टी नाराज है।

Share On