विनोद जिंदल को फिर मिली केमिस्ट एसोसिएशन की कमान

केमिस्ट एसोसिएशन ने दीपावली मंगल मिलन समारोह व चुनावी बैठक का आयोजन राजमार्ग स्थित एक ढाबा पर किया। चुनाव एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मण प्रसाद शर्मा की देखरेख में किया गया। बैठक का संचालन बंशीधर मखीजा ने किया। चुनावी प्रक्रिया में एक बार पुनः विनोद जिंदल को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया।

Created By : Manuj on :21-10-2022 22:01:04 विनोद जिंदल खबर सुनें

पलवल

केमिस्ट एसोसिएशन ने दीपावली मंगल मिलन समारोह व चुनावी बैठक का आयोजन राजमार्ग स्थित एक ढाबा पर किया। चुनाव एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मण प्रसाद शर्मा की देखरेख में किया गया। बैठक का संचालन बंशीधर मखीजा ने किया। चुनावी प्रक्रिया में एक बार पुनः विनोद जिंदल को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। जितेंद्र चावला को महासचिव व राजीव अरोड़ा को कैशियर तथा पवन गर्ग को ऑडिटर का दायित्व सौंपा गया। बैठक में कहा गया कि केमिस्ट एसोसिएशन पलवल पिछले लंबे समय से जहां सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। नवनियुक्त प्रधान विनोद जिंदल ने कहा कि संस्था के सदस्यों द्वारा उन्हें जो दायित्व सौंपा है वह उसका जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे। बैठक में विनीत गुलाटी, प्रेमचंद मंगला, राजेश गुलाटी, संजय कौशिक नरेंद्र कौशिक, रवि वधवा, आशीष मंगला मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Share On