पानी बचने केआसान तरीके बताए
पलवल। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सिंचाई विभाग द्वारा अटल भूजल योजना के तहत शुक्रवार को गांव फुलवाडी, चिरावटा, सिहोल, नाई नंगला, भिडूकी व मानपुर जागरूकता अभियान चलाया जा गया। विभाग के महेश, रिंकू बघेल, राधा, सोनिया, अन्नू, मीनाक्षी ने बताया कि जल संरक्षण पर ध्यान देने का समय है। उन्होंने पानी को बचाने के तरीके बताए। बच्चों को पानी की बचत करने, तथा पानी के महत्व बारे जानकारी दी।
ये भी पढ़ें
मुगल बादशाह क्यों नही करते थे अपनी शहजादियों की शादी
युवा बने फर्स्ट-एड विषय के अधिकृत प्रवक्ता
पलवल। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी व राज्य मुख्यालय के सहयोग से पलवल के अंकित सौरोत, नमृता जांगिड़, पूनम पांचाल युवा फर्स्ट-एड विषय के अधिकृत प्रवक्ता बने हैं। सचिव वाजिद अली नव चयनित युवाओं का बधाई देते हुए कहा कि इन नए ऊर्जावान युवाओं के योगदान से जिला रैडक्रॉस सोसाइटी एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस केंद्र को जिले के विद्यालयों में जूनियर रैडक्रॉस, कॉलेजों में यूथ रैडक्रॉस, उद्योगों एवं आमजन में आपदा प्रबंधन की टीम गठित करने में कामयाबी मिलेगी। जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि वर्तमान समय तक जिला पलवल में ट्रेनरों का अभाव होने से सडक़ सुरक्षा, फस्र्ट एड, आपदा प्रबंधन विषयों पर जागरूकता सेमिनारों का आयोजन सीमित हो पाता था। इन प्रवक्ताओं के सहयोग से अधिक से अधिक विद्यालय एवं कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को
पलवल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुनीश शर्मा ने बताया कि मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 कार्यक्रम 25 जुलाई 2022 को जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि नौ नवंबर को वोटर लिस्ट का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा तथा आठ दिसंबर तक नाम जोडऩे तथा आपत्तियों के आवेदन प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 19 व 20 नवंबर तथा तीन व चार दिसंबर को विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। कैंप में बीएलओ मतदान केन्द्र पर बैठकर आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। 26 दिसंबर तक आवेदन-पत्रों का निराकरण होगा और पांच जनवरी 2023 की वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
पलवल। उपायुक्त मुनीश शर्मा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रसूलपुर में कक्षा नौवीं के लिए सत्र 2023-24 के रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर रहेगी। इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in अथवा www.nvsadmissionclassnine.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंट सीटों पर प्रवेश हेतू 11 फरवरी 2023 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।