नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये चीज, बाल हो जाएंगे घने, काले और चमकदार
बाल सफेद होने से हर कोई चितिंत हो जाता है। यदि कम उम्र में आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, नारियल तेल में नीम्बू की कुछ बूंदे डालकर उसे लगाने से आपको इस समस्या में काफी राहत मिलेगी।
Created By : Sapna on :19-09-2022 19:09:44 प्रतीकात्मक खबर सुनेंबाल सफेद होने से हर कोई चितिंत हो जाता है। यदि कम उम्र में आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, नारियल तेल में नीम्बू की कुछ बूंदे डालकर उसे लगाने से आपको इस समस्या में काफी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें
कुंवारे लड़कों की पहली पसंद बन रहीं ये महिलाएं, जानें महत्वपूर्ण कारण...
दरअसल कम उम्र में लोगों के बाल सफेद होने लगते है। इसकी वजह होती या तो आपको यह जेनेटिक समस्या है या फिर आज बदलते खान-पान एवं लाइफ स्टाइल के चलते ऐसा हो रहा है।
नारियल के तेल को बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है, हफ्ते में कम से कम दो बार नारियल के तेल से स्कैल्प पर मसाज जरूर करें। इससे सर में रक्त संचार भी बढ़ जाता है, क्यूंकि शरीर के प्रत्येक हिस्से में पोषक तत्वों का परिवहन रक्त के द्वारा ही होता है, अतः सर में मसाज करने दौरान बालों में रक्तसंचार बढ़ने से बालों को पोषक तत्व प्राप्त होते हैं, जिससे की बाल स्वस्थ व शाइनी दिखते हैं।
ये भी पढ़ें
शराब नीति मामले में अब ईडी ने दुर्गेश पाठक को भेजा समन, मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर उठाए सवाल
अगर आपके बाल 25 वर्ष की आयु के आसपास सफेद हो रहे तो आप उसे सफेद होने से रोक सकते है। जानकार बताते है कि नारियल तेल में नीबू की बूंदे डाल लें और उसे सिर में बालों के जड़ तक अच्छे तरीके से लगाएं, इससे न सिर्फ बाल सफेद होना बंद हो जायेंगे बल्कि बालों में एक अलग चमक आएगी।